डीएनए हिंदीः भारी सुरक्षा के बीच वाराणसी के श्रृंगार गौरी (Shringar Gauri) मामले में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) का सर्वे शुरू हो गया है. सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर के साथ उनके दोनों सहायक सुबह 8 बजे ही पहुंच गए. सर्वे के लिए मस्जिद परिसर में दाखिल हुए सभी लोगों के मोबाइल फोन जमा करा लिए गए हैं. सर्वे करने वाली टीम के पास तहखानों की चाबियां भी हैं. एक-एक कर तहखानों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जा रही है. तीन तहखानों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सर्वे के दौरान किसी प्रकार की बाधा ना उत्पन्न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. बुलानाला की ओर से विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते पर किसी को पैदल भी जाने की इजाजत नहीं है. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. 500 मीटर के दायरे में सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने दावा किया है कि दर्शनार्थियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid Survey: आज सुबह 8 बजे से होगा सर्वे, चार घंटे तक होगी वीडियो और फोटोग्राफी
ओवैसी बोले- सर्वे 'असंवैधानिक'
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर सर्वे को लेकर हमला बोला है. ओवैसी ने इस कार्रवाई को असंवैधानिक बताया है. उन्होंने कहा कि सर्वे की कार्रवाई 1991 प्लेसेज ऑफ वर्शिक एक्ट के विरूद्ध है.
ये भी पढे़ंः UPTET-2021 में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट जारी करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Gyanvapi Masjid: 3 तहखानों ही हुई वीडियोग्राफी, असदुद्दीन ओवैसी ने सर्वे को बताया 'असंवैधानिक'