डीएनए हिंदी: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में सर्वे (Survey) का आज दूसरा दिन है. आज ऊपरी गुंबद और पश्चिमी दीवार की ओर कमरों का सर्वे किया जा रहा है. श्रृंगार गौरी विवाद के बाद वाराणसी के सिविल कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था. सर्वे के दूसरे दिन भी पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. ज्ञानव्यापी मस्जिद के आसपास भारी तादाद में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. सर्वे में किसी तरह की परेशानी ना आए इसके लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. हालांकि श्रद्धालुओं का खासा ध्यान रखा जा रहा है. 

आज क्या मिला?
जानकारी के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद में एक और कमरा मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कमरे में मलबा भरा हुआ है. टीम इसकी भी सर्वे कर सकती है. वहीं मस्जिद की गुंबद का भी सर्वे किया गया है. टीम ने पश्चिमी दीवार की ओर एक दरवाजे के अंदर भी सर्वे किया है. यह दरवाजा साढ़े तीन फीट का है, जिसके जरिए गुंबद तक जाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Survey: आज ऊपरी गुंबद का किया जा रहा सर्वे, ज्ञानवापी परिसर के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

आज पूरा हो सकता है सर्वे
मस्जिद के सर्वे का काम आज पूरा हो सकता है. वकील हरिशंकर जैन और विष्णु जैन ने ये उम्मीद जताई थी कि आज सर्वे पूरा हो सकता है और कहा था कि आज मस्जिद के हिस्से में जो मंदिर का भाग माना जा रहा है, वहां सर्वे होगा. 17 मई तक सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी है. इसके पहले सर्वे का काम पूरा होना है. इसके बाद उसकी रिपोर्ट भी तैयार होनी है.  

हिंदू पक्ष ने किया यह दावा
ज्ञानवापी मस्जिद में चार तहखानों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. शनिवार को पश्चिमी दीवार की ओर भी सर्वे किया गया. इस दौरान विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने मीडिया से बाचतीच में कहा कि वहां कल्पना से बहुत कुछ ज्यादा देखने को मिला है. जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि सर्वे के दौरान कुछ ताले खोले गए और कुछ तोड़ने पड़े. अभी वहां सर्वे के लिए बहुत कुछ है. उन्होंने कहा कि वहां मेरी नहीं, हम सबकी कल्पना से भी अधिक बहुत कुछ है.जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि हम सभी बातें मीडिया में नहीं बता सकते.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Gyanvapi Masjid Surveylock attached to the western wall also opened what was found in the survey
Short Title
Gyanvapi Masjid Survey: पश्चिमी दीवार से जुड़ा ताला भी खुला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gyanvapi Masjid Surveylock attached to the western wall also opened  what was found in the survey
Date updated
Date published
Home Title

Gyanvapi Masjid Survey: पश्चिमी दीवार से जुड़ा ताला भी खुला, सर्वे में क्या-क्या मिला?