डीएनए हिंदी: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) मामले में सर्वे की दूसरी और फाइनल रिपोर्ट गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दी गई. कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह की ओर से 12 पन्नों की ये रिपोर्ट जमा की गई है. इसमें 70 प्वाइंट में पूरे विस्तार से सर्वे की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कोर्ट को सौंप दी गई हैं. 

सर्वे में मिले सनातन चिन्ह
सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर कमल, डमरू, त्रिशूल समेत अन्य चिन्ह मिलने का जिक्र किया गया है. इस रिपोर्ट में वजूखाने के पास शिवलिंग मिलने का भी जिक्र किया गया है. रिपोर्ट में बेसमेंट की दीवार पर भी सनातन धर्म के चिन्ह मिलने की बात सर्वे रिपोर्ट में कही गई है.

ये भी पढ़ेंः Shri Krishna Janmabhoomi: मथुरा सिविल कोर्ट में सुना जाएगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद, टाइटल सूट पर कोर्ट का बड़ा फैसला

अजय मिश्रा ने भी सौंपी रिपोर्ट
इससे पहले अजय मिश्रा की ओर से भी 6 और 7 मई को किए गए सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में जमा कराई गई थी. सूत्रों के मुताबिक दो पन्ने की इस रिपोर्ट में उन्होंने हिन्दू धर्म के प्रतीक और अवशेषों को मिलने का जिक्र किया तो वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन और मुस्लिम पक्ष से सहयोग नहीं मिल पाया. इस रिपोर्ट में मस्जिद में देवताओं की कलाकृतियां, कमल की कलाकृति, शेषनाग की कलाकृति, नागफनी की आकृति, दीवार में ताखा और दीये के सबूत मिलने का दावा किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid Survey: सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश, ज्ञानवापी में मंदिरों का मलबा, हिन्दू धर्म के प्रतीक मिलने का दावा

रिपोर्ट में क्या किया दावा
सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पत्थरों के भीतर की तरफ कुछ कलाकृतियां आकार में स्पष्ट रूप से कमल और अन्य आकृतियां थीं. शिलापट्ट पर देव विग्रह, जिसमें चार मूर्तियों की आकृति बनी है, जिस पर सिन्दूरी रंग लगा हुआ है, चौथी आकृति जो मूर्ति की तरह प्रतीत हो रही है, उस पर सिन्दूर का मोटा लेप लगा हुआ है. इस रिपोर्ट में बैरिकेडिंग के बाहर उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा मिलने का भी जिक्र किया गया है. इसमें कहा गया कि मलबे में देवी-देवताओं की कलाकृति बनी हुई थी और अन्य शिलापट पट्ट थे. 

ये भी पढ़ेंः Places of worship act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है? ज्ञानवापी केस में क्यों बन सकता है सबसे बड़ा आधार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gyanvapi Masjid Survey What was found in the final report including Trishul Damru Kamal
Short Title
त्रिशूल, डमरू, कमल... ज्ञानवापी सर्वे की फाइनल रिपोर्ट में क्या-क्या मिला?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gyanvapi Masjid Survey What was found in the final report including Trishul Damru Kamal
Date updated
Date published
Home Title

Gyanvapi Masjid Survey: त्रिशूल, डमरू, कमल... ज्ञानवापी सर्वे की फाइनल रिपोर्ट में क्या-क्या मिला?