डीएनए हिंदीः वाराणसी में कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में हो रहे सर्वे में पहले दिन की कार्यवाही पूरी हो गई है. पहले दिन चार तहखानों और पश्चिमी दीवार का सर्वे किया गया. रविवार को भी सर्वे का काम जारी रहेगा. इसी बीच एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि बाबरी छीनी, ज्ञानवापी नहीं छीन पाओगे. ज्ञानवापी मस्जिद थी और रहेगी.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं सरकार को बताना चाहता हूं कि हमने एक बाबरी मस्जिद को खोया है, दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे. तुमने मक्कारी और अय्यारी से इंसाफ को कत्ल करके हमारी मस्जिद को छीना. दूसरी मस्जिद नहीं छीन पाओगे, याद रखना. इससे पहले ओवैसी ने मस्जिद में सर्वे के आदेश को असंवैधानिक बताया था.
ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid survey: 'जो मिला वो कल्पना से बहुत ज्यादा...', ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के बाद हिंदू पक्ष का दावा
मस्जिद थी और रहेगी-ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि मैं बड़ी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि ज्ञानवापी मस्जिद थी, है और रहेगी. उन्होंने 1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट का हवाला देते हुए कहा कि 1991 का कानून कहता है कि 15 अगस्त 1947 को जो मस्जिद थी वो बरकरार रहेगी. अगर कोई उसके नेचर और कैरेक्टर में तब्दीली करना चाहेगा तो 1991 का संसद का कानून कहता है कि उसपर केस करो.
ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid: 3 तहखानों ही हुई वीडियोग्राफी, असदुद्दीन ओवैसी ने सर्वे को बताया 'असंवैधानिक'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Gyanvapi Survey: 'बाबरी छीनी, ज्ञानवापी नहीं छीन पाओगे...', सर्वे पर बोले ओवैसी- मस्जिद थी और रहेगी