Gurugram News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 ने भारत की अध्यात्मिक विरासत और संस्कृति की छाप पूरी दुनिया पर छोड़ी है. पूरी दुनिया की दिलचस्पी इस आयोजन के बाद भारतीय शांति, ध्यान, योग और अध्यात्म में बढ़ गई है. भारतीय युवा भी इस आयोजन के बाद बड़े पैमाने पर अपनी पौरोणिक संस्कृति से जुड़ते हुए दिखाई दिए हैं. युवाओं में अपने कल्चर के लिए बढ़ती दिलचस्पी को आगे बढ़ाने का एक और प्रयास अब दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में होने जा रहा है. गुरुग्राम के वर्ल्ड पीस सेंटर में अध्यात्मिक विरासत और संस्कृति से जोड़ने वाला एक आयोजन 2 मार्च को होने जा रहा है, जिसमें एक ही मंच पर देश के कई बड़े संत-महात्मा, कथावाचक और राजनेनता दिखाई देंगे और वहीं से दुनिया को शांति का संदेश देंगे. साथ ही युवाओं को भी व्यक्तित्व विकास और नैतिक शिक्षा का ज्ञान देने की कोशिश की जाएगी. 

भारतीय संस्कृति को ग्लोबल लेवल पर प्रमोट करने की होगी पहल
गुरुग्राम के सेक्टर-39 में देश के पहले वर्ल्ड पीस सेंटर में होने वाले आयोजन से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही इस भव्य आयोजन में योग, ध्यान और भारतीय संस्कृति को ग्लोबल लेवल पर प्रमोट करने की पहल की जाएगी. अध्यात्म और शांति के सबसे बड़े केंद्र के तौर पर प्रोजेक्ट किए जा रहे वर्ल्ड पीस सेंटर में शांति, ध्यान, योग, और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम होंगे. इस भव्य आयोजन में योग गुरु बाबा रामदेव, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू और जैनाचार्य लोकेश मुनि जैसे देश के शीर्ष संत एक ही मंच पर नजर आएंगे. इनके साथ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेंगे. 

विश्व धर्म संसद के सहयोग से होगी अध्यात्म पर रिसर्च
वर्ल्ड पीस सेंटर को अध्यात्म पर रिसर्च का केंद्र भी बनाने की तैयारी है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र (UN) और विश्व धर्म संसद सहयोग दे रहे हैं. यह काम जैनाचार्य लोकेश मुनि के मार्गदर्शन में होगा, जो अध्यात्म पर रिसर्च व ट्रेनिंग के साथ ही जैन जीवनशैली पर भी शोध में सहयोग देंगे. बता दें कि राजस्थान के पचपदरा निवासी आचार्य लोकेश मुनि इस पहल के मुख्य प्रेरणास्त्रोत हैं. वे वर्षों से शांति, अहिंसा और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं और यह केंद्र उनके इसी संकल्प का परिणाम है. आप भी 2 मार्च को सुबह 10 बजे गुरुग्राम के सेक्टर-39 स्थित वर्ल्ड पीस सेंटर में पहुंचकर इस ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बन सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Gurugram News World Peace center spritual mahakumbh baba ramdeo sri sri ravi shankar morari bapu lokesh muni ramnath kovind rekha gupta nayab singh saini in gurugram haryana news
Short Title
गुरुग्राम में होगा शांति और अध्यात्म का महासंगम, एक ही मंच पर दिखेंगे देश के बड़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
World Peace Center
Date updated
Date published
Home Title

गुरुग्राम में होगा शांति और अध्यात्म का महासंगम, एक ही मंच पर दिखेंगे देश के बड़े संत

Word Count
456
Author Type
Author