Gurugram Fire Video: हरियाणा के दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शनिवार को गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई. बसई चौक के पास झुग्गी बस्ती में लगी आग इतनी भयानक थी कि एक के बाद एक उसकी चपेट में 100 से ज्यादा झुग्गियां आ गईं. हालांकि इस आग में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है. आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को करीब 2 घंटे का समय लगा. इस भयानक आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

एक के बाद एक फटते रहे सिलेंडर
गुरुग्राम फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को बसई चौक इलाके के पास झुग्गी बस्ती में गैस लीक होने के कारण मिनी गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे पूरी झुग्गी में आग लग गई. इस आग की चपेट में तेजी से पन्नियों से बनीं झुग्गियां आती चली गईं और आग फैलती चली गई. इससे दूसरी झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आकर फटने लगे. एक के बाद एक गैस सिलेंडर फटने से आग बेहद भयानक हो गई और बड़े इलाके में फैल गई.

कई फायर सर्विस सेंटर से बुलानी पड़ी गाड़ियां
फायर ब्रिगेड कंट्रोलरूम में आग की सूचना मिलते ही 4 फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया. आग काबू नहीं होने पर भीम नगर और उद्योग विहार स्थित फायरसर्विस सेंटर से भी गाड़ियां भेजी गईं. करीब 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से फायर सर्विस के 50 से ज्यादा जवानों को आग पर काबू पाने में 2 घंटे का समय लगा. तब तक 100 से ज्यादा झुग्गियां और उनमें रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था.

तेज हवाओं ने मुश्किल बनाया काम
फायर सर्विस अफसर का कहना है कि आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में ब्लास्ट बताया जा रहा है, लेकिन अभी जांच जारी है. आग बुझाने में ज्यादा समय लगने का कारण उन्होंने एक के बाद एक हो रहा गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट बताया, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई. साथ ही उस समय चल रही तेज हवाओं के कारण भी आग तेजी से दूसरी झुग्गियों में फैली और उसे बुझाना मुश्किल होता चला गया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
gurugram fire LPG cylinder blast massive fire broke out in slum area at Basai Chowk Gurugram news haryana news video goes viral on social media watch Gurugram Fire Video
Short Title
Video: गुरुग्राम में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मची तबाही, 100 से ज्यादा झुग्गियां ज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gurugram Fire News
Date updated
Date published
Home Title

Video: गुरुग्राम में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मची तबाही, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

Word Count
420
Author Type
Author