Gujarat Chit Fund Scam: ऑस्ट्रेलिया में खराब फॉर्म के कारण संकट से गुजर रहे टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अब एक नई मुश्किल में फंस सकते हैं. IPL की टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के शुभमन गिल समेत 4 खिलाड़ियों को गुजरात पुलिस की सीआईडी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है. इन सभी को गुजरात में 450 करोड़ रुपये के एक चिट फंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल के अलावा टीम के जिन तीन अन्य खिलाड़ियों से पूछताछ की जाएगी, उनमें तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma), राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) शामिल हैं.

घोटाले के मास्टरमाइंड से पूछताछ में सामने आया है चारों का नाम
शुभमन गिल और अन्य तीनों क्रिकेटरों का इस घोटाले से लिंक भूपेंद्रसिंह जाला नाम के व्यक्ति से पूछताछ में सामने आया है. Ahmedabad Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईडी ने जाला को इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है. जाला ने 'किंगपिन' के तौर पर 450 करोड़ रुपये के इस घोटाले की पूरी रुपरेखा तैयार की थी. उसने गुजरात के तालोद, हिम्मतनगर और वडोदरा समेत कई जिलों में अपने ऑफिस खोलकर निवेशकों से पैसा जमा कराने के लिए एजेंट तैनात किए थे. जाला ने आईसीआईसीआई और आईएफसी बैंकों के माध्यम से करीब 6,000 करोड़ रुपये के वित्तीय लेनदेन किए और कुल 175 करोड़ रुपये जमा किए हैं. 

क्या है क्रिकेटरों का कनेक्शन
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि IPL2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने इस योजना में 1.95 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया और साई सुदर्शन ने भी छोटे निवेश किए हैं. जाला ने सीआईडी की पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि वह संबंधित क्रिकेटरों द्वारा किए गए निवेश को वापस करने में असफल रहा है. इसी कारण सीआईडी इन चारों क्रिकेटरों से पूछताछ करना चाहती है. गिल के इस समय ऑस्ट्रेलिया में होने के चलते सभी प्लेयर्स को बाद में समन भेजा जाएगा.

छोटे निवेश पर मोटे रिटर्न का देता था झांसा
डीआईजी (CID-Crime) परीक्षित राठौड़ के मुताबिक, जाला अपनी कंपनी BZ Financial Services के जरिये निवेशकों से रकम जुटाता था. वह निवेशकों को छोटे निवेश पर 36 फीसदी सालाना के मोटे रिटर्न का झांसा देता था. जाला करीब एक महीने से पुलिस से भाग रहा था, लेकिन उसे 27 दिसंबर को मेहसाना जिले से गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल उसे हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है. 

100 करोड़ रुपये में खरीद चुका संपत्ति
राठौड़ ने बताया कि जाला ने करीब 100 करोड़ रुपये में चल और अचल, दोनों तरह की संपत्ति खरीद चुका है. उसने निवेशकों से किए गए मोटे रिटर्न के वादे को नहीं निभाया. इस केस में 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. गुजरात सीआईडी के अधिकारियों का कहना है कि इस केस में खिलाड़ियों का सहयोग सबसे अहम साबित होगा, जिससे केस में कई अन्य डेवलपमेंट सामने आने की संभावना है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Gujarat Rs 450 crore Chit Fund Scam 4 Gujarat Titans players including Shubman Gill to be summoned by gujarat Police CID Read Gujarat News
Short Title
शुभमन गिल की बढ़ेगी मुश्किल? 450 करोड़ रुपये के घोटाले में होगी 4 प्लेयर्स की पे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shubman Gill
Date updated
Date published
Home Title

शुभमन गिल की बढ़ेगी मुश्किल? 450 करोड़ रुपये के घोटाले में होगी 4 प्लेयर्स की पेशी

Word Count
525
Author Type
Author