डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को कच्छ क्षेत्र में 2001 में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान लोगों द्वारा दिखाए गए जज्बे को समर्पित ‘स्मृति वन’ स्मारक का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि स्मृति वन भूंकप में जान गंवाने लोगों को श्रद्धांजलि देता है और इस त्रासदी से उबरने के कच्छ के लोगों के उल्लेखनीय जज्बे को सलाम करता है. इसके पहले प्रधानमंत्री ने भुज में 3 किलोमीटर का रोड शो किया. इस दौरान  पारंपरिक नृत्य के साथ लोगों ने उनका स्वागत किया गया.

गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. भुज और निकटवर्ती इलाकों के हजारों लोग पीएम मोदी का अभिवादन करने के लिए सड़क के दोनों ओर एकत्रित हुए. मोदी ने हिल गार्डन सर्कल से जिला उद्योग केंद्र तक 3 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन किया. इससे पहले मोदी सुबह भुज एयरपोर्ट पर पहुंचे. मोदी भूकंप पीड़ितों को समर्पित एक स्मारक, 2001 के भूकंप में मारे गए बच्चों को समर्पित एक अन्य स्मारक और सरहद डेयरी में एक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें: Twin Towers demolition Live Updates: ब्लास्ट का काउंटडाउन शुरू, लगाई गई प्रदूषण रोकने की मशीन

2001 में गुजरात के कच्च में आया था भूकंप
रोड शो का नेतृत्व करने के बाद मोदी 2001 के भूकंप पीड़ितों की याद में भुज शहर के बाहरी इलाके में बने स्मारक ‘स्मृति वन’ का उद्घाटन करने पहुंचे.इस स्मृति वन स्मारक को करीब 470 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है. यह स्मारक 13,000 लोगों की जान लेने वाले 2001 के भूकंप के बाद इस त्रासदी से उबरने के लोगों के जज्बे को दर्शाता है. इस भूकंप का केंद्र भुज में था.

ये भी पढ़ें- Wheat Export Ban: मैदा, सूजी और गेंहू के आटे के निर्यात पर लगी रोक, सरकार ने क्यों लिया यह फैसला

‘स्मृति वन भूकंप संग्रहालय’
स्मारक पर उन लोगों का नाम अंकित है, जिनकी भूकंप के कारण मौत हुई. इसमें अत्याधुनिक ‘स्मृति वन भूकंप संग्रहालय’ भी है. संग्रहालय 2001 के भूकंप के बाद गुजरात की स्थिति इसके पुनर्निर्माण की पहलों और सफलता की कहानियों को दर्शाता है. यह विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में और किसी भी आपदा के लिए भविष्य की तैयारियों की जानकारी देता है. बताया गया है कि संग्राहलय में एक 5डी सिम्युलेटर है, जिसकी मदद से इस भूकंप के दौरान की स्थिति को महसूस किया जा सकता है. इसके अलावा मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक अन्य ब्लॉक बनाया गया है.

(PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Gujarat PM Narendra Modi Bhuj 3KM roadshow inauguration of Smriti Van in Kutch
Short Title
पीएम मोदी ने भुज में 3KM का रोड शो, कच्छ में 'स्मृति वन' का किया उद्घ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुजरात में पीएम मोदी
Caption

गुजरात में पीएम मोदी

Date updated
Date published
Home Title

मिशन गुजरात पर PM मोदी, भुज में 3KM का रोड शो, कच्छ में 'स्मृति वन' का किया उद्घाटन