Gujarat News: गुजरात में गुरु-शिष्या को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. साबरकांठा जिले में कक्षा-10 की छात्रा के स्कूल में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' विषय पर भाषण देने के 11 दिन बाद उसके साथ कथित रूप से रेप कर दिया गया. छात्रा के साथ रेप उसके ही स्कूल के टीचर ने किया, जिसने उसे शारीरिक संबंध नहीं बनाने और इसके बारे में किसी को बताने पर फेल करने की धमकी देकर छात्रा को डराया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारी बनने का सपना देख रही छात्रा ने टीचर की धमकी से डरने के बजाय उसके अपराध के बारे में सबको जानकारी दी, जिसके बाद उस टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जन्मदिन के बहाने होटल में बुलाकर किया रेप
छात्रा को 33 वर्षीय टीचर ने 7 फरवरी को एक होटल में बुलाया. उसने छात्रा को अपनी बर्थडे पार्टी का झांसा दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उसने होटल में छात्रा को हवस का शिकार बनाया. इस घटना ने छात्रा को मानसिक रूप से डिस्टर्ब कर दिया, लेकिन अब वह इस कथित हमले से उबरकर बोर्ड एग्जाम की तैयारी में जुटी हुई है. वह अपनी बुआ के यहां रहकर उनकी दो बेटियों के साथ 27 फरवरी को शुरू हो रहे बोर्ड एग्जाम की तैयारी में जुटी हुई है.

खेतिहर मजदूर है छात्रा का परिवार
छात्रा खेतिहर मजदूरों के संयुक्त परिवार से आती है. उसका सपना बोर्ड एग्जाम में बढ़िया अंकों से पास होकर पुलिस अधिकारी बनने के सपने की तरफ आगे बढ़ना है. छात्रा के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि विज्ञान-गणित मेरे पसंदीदा विषय हैं, लेकिन मैं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट के आधार पर आगे की पढ़ाई चुनुंगी. उसके चाचा ने कहा,'हम नहीं चाहते कि हमारी अगली पीढ़ी भी हमारी तरह खेतों में अपनी जिंदगी खराब करे. आखिरकार हम जमीन के मालिक नहीं है. हमें शिक्षा की अहमियत का पता है. 

गणतंत्र दिवस पर दिया था स्कूल में भाषण
छात्रा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' विषय पर भाषण दिया था, जिसे सभी ने बेहद पसंद किया था. इसके 11 दिन बाद उसे टीचर की हैवानियत का शिकार होना पड़ा. अब उसकी प्रिंसिपल भी इस डरावनी याद से उसे बाहर निकलने में मदद कर रही है. उन्होंने कहा,'वह एक ब्राइट स्टूडेंट है, जो कभी क्लास मिस नहीं करती है. जिस तरह से उसने इस चुनौतीपूर्ण समय में खुद को बहादुरी और मजबूती से नेविगेट किया है, यह बेहद प्रेरणादायक है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
gujarat News school teacher alleged raped 10th class girl student days after she gave speech on bteti bachao Bati Padhao threaten to fail in exams in sabarkantha
Short Title
गणतंत्र दिवस पर दिया 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' पर भाषण, फिर टीचर की हवस का बन गई शि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

गणतंत्र दिवस पर दिया 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' पर भाषण, फिर टीचर की हवस का बन गई शिकार

Word Count
435
Author Type
Author