डीएनए हिंदी: गुजरात के गांधीनगर से मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train Accident) को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन वह मवेशियों से बार-बार टकराई है. शुक्रवार को गुजरात में ट्रेन एक बार फिर एक गाय से टकरा गई. जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले गुरुवार को यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ने चार भैंसों से टकरा गई थी. इस हादसे में ट्रेन के आगे का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उसे बदलना पड़ा था.

 रेलवे के मुताबिक, हादसा शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर वडोदरा मंडल  में आणंद के पास हुआ. यहां अचानक ट्रेन के सामने एक गाय आ गई, जिससे वह टकरा गई. ट्रेन गांधीनगर से मुंबई जा रही थी. हादसे के बाद ट्रेन को 10 मिनट तक रोक दिया गया. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि हादसे में ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, उसके अगले हिस्से को मामूली रूप से क्षति पहुंची है. ट्रेन फिलहाल सुचारू रूप से चल रही है.

ये भी पढ़ें- शिंदे गुट ने मांगा शिवसेना का तीर-धनुष निशान, ठाकरे बोले- जिसने खुद पार्टी छोड़ी, उसका कैसा हक

मवेशियों के मालिकों के खिलाफ FIR
वहीं, घटना को लेकर रेलवे की ओर से मवेशियों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. वतवा रेलवे स्टेशन के RPF निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मवेशियों के मालिकों के खिलाफ रेलवे अधिनियम 1089 की धारा 147 के तहत केस दर्ज किया गया है. 

हादसों पर रेल मंत्री का आया बयान
वहीं, इन हादसों र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि रेल पटरियों पर मवेशियों के साथ टकराव अपरिहार्य है और सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया था. गौरतलब है कि इससे पहले ट्रेन गुरुवार को सुबह 11:18 बजे मुंबई से आते वक्त अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों के झुंड से टकरा गई थी. हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.

ये भी पढ़ें- Poori and Halwa: कुछ अच्छा खाकर मौज में आना चाहते हैं तो तल लें गरमा गरम पूड़ियां

30 सितंबर को पीएम मोदी ने की थी लॉन्च
वंदे भारत ट्रेन को 30 सितंबर को पीएम मोदी ने लॉन्च किया था. इस ट्रेन में कई सुविधाएं दी गई हैं. यह ट्रेन 6 दिन अहमदाबाद से मुंबई के लिए चलती है. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.10 पर निकलकर 12.10 बजे तक गांधी नगर पहुंचती है. वहीं वापसी में 2.05 बजे गांधीनगर से निकलकर शाम 8.35 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gujarat First buffalo now collides with cow Vande Bharat Express Railway Minister statement on accidents
Short Title
'टक्कर मार' बुलेट ट्रेन बनी वंदे भारत एक्सप्रेस, पहले भैंस अब गाय से टकराई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वंदे भारत एक्सप्रेस गाय से टकराई
Caption

वंदे भारत एक्सप्रेस गाय से टकराई

Date updated
Date published
Home Title

'टक्कर मार' ट्रेन बनी वंदे भारत एक्सप्रेस, पहले भैंस अब गाय से टकराई