डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने पूरा फोकस गुजरात पर लगा दिया है. गुजरात में आमतौर पर मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में होता है लेकिन इसबार आम आदमी पार्टी इन दोनों दलों को बड़ा नुकसान करने कर सकती है. गुरुवार को गुजरात में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया.
गुजरात में कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्रनील राजगुरु गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने और राज्य में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने के सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रूप में आप उभरी है.
पढ़ें- क्या अब Muslim Community भी करेगी बीजेपी को वोट?
राजगुरु राजकोट में AAP में शामिल हुए. उन्होंने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की तारीफ की और दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री लोगों के लिए लड़ते हैं, अपनी पार्टी के लिए नहीं. उन्होंने कहा, "इस रुख ने मुझे काफी प्रभावित किया है. मैं शुरुआत से कांग्रेस में था, क्योंकि मैं लोगों की सेवा करना चाहता था. भाजपा ने लोगों को बेवकूफ बना कर सत्ता हासिल की, जबकि कांग्रेस ने विकल्प बनने की अपनी क्षमता खो दी. कांग्रेस के साथ मेरी एकमात्र समस्या यह है कि उसमें भाजपा को हराने की इच्छा शक्ति का अभाव है."
पढ़ें- विपक्ष ने बताया रिमोट कंट्रोल तो भड़के Bhagwant Mann, कहा- जरूरत पड़ी तो अफसरों को भेज दूंगा इजराइल
इंद्रनील राजगुरु कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में राजकोट पूर्व सीट से 2012 में विधायक चुने गए थे. साल 2018 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. बाद में 2019 में वह कांग्रेस में फिर से शामिल हुए. राजगुरु ने कहा, "मैं AAP में शामिल हो रहा हूं क्योंकि यह बेहतर तरीके से लोगों की सेवा करने के सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रूप में उभरी है. कहीं न कहीं, मुझे लगता है कि सिर्फ AAP में, गुजरात में भाजपा को उखाड़ फेंकने की शक्ति है."
पढ़ें- Punjab CM Bhagwant Mann देने वाले हैं खुशखबरी! 300 यूनिट तक हो सकता है बिजली बिल माफ
उन्होंने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक नहीं हैं, जिसके दिसंबर में होने की उम्मीद है. स्थानीय कांग्रेस नेता वाश्रम सगतिया भी AAP में शामिल हो गए. वह राजकोट नगर निगम में विपक्ष के नेता रह चुके हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments