डीएनए हिंदी: गुजरात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक बीजेपी के नेता की दिन दहाड़े हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक आरोपी बाइक पर आए थे और ताबड़तोड़ फायरिंग की थी और 4 राउंड की फायरिंग में बड़े बीजेपी नेता की मौत हो गई थी. मृतक बीजेपी नेता के परिजन का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है और जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के वलसाड जिले के बीजेपी के उपाध्यक्ष शैलेष पटेल पर बाइक सवारों ने हमला बोल दिया था. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता सुबह-सुबह दर्शन करने के लिए मंदिर गए थे और अपनी पत्नी के आने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान ही अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.
शॉपिंग मॉल की गेमिंग मशीन में फंसा तीन साल की बच्ची का हाथ, कट गईं 3 उंगलियां, परिवार ने कराई FIR
जानकारी के मुताबिक शैलेष पटेल पर अज्ञात हमलावरों ने चार राउंड फायरिंग की थी, जिसमें उनकी मौत हो गई. माना जा रहा है कि बीजेपी नेता की किसी पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई. परिवार ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव तो ले लिया है लेकिन उनका कहना है कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाते तब तक किसी भी कीमत पर अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
राजस्थान में घर पर जा गिरा MiG-21 प्लेन, हादसे में दो महिलाओं की मौत
परिजनों का कहना है कि अगर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है तो फिर गुजरात और यूपी में क्या फर्क है. बीजेपी नेता के इस हत्याकांड को लेकर गुजरात की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gujarat में बीजेपी नेता पर दिन दहाड़े दागी गोलियां, परिजन बोले- यूपी और गुजरात में क्या है रहा फर्क