डीएनए हिंदी: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को मुंबई एयरपोर्ट पर कोवि़ वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देना होगा. रोमानिया से छात्रों का पहला जत्था रवाना हो गया है. एयर इंडिया के विमान AI-1943 बुखारेस्ट पहुंचा है और वहां से इन्हें लाया जा रहा है. आज शाम करीब 07:30 बजे छात्रों को लेकर फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी. मुंबई पहुंचकर छात्रों को अपना कोविड वैक्सीनटेड सर्टिफिकेट दिखाना होगा. आज ही यह नई एडवाइजरी जारी की गई है.  

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी
जानकारी के अनुसार, यूक्रेन से लौटने वालों को भारत पहुंचने के बाद कोविड वैक्सीनटेड सर्टिफिकेट दिखाना होगा. अगर किसी छात्र के पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं हो तो वो RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखा सकते हैं. इन दोनों में से कुछ भी नहीं होने पर स्टूडेंट्स का एयरपोर्ट पर ही कोविड टेस्ट कराया जाएगा. 

पढ़ें: UKRAINE: संकट में एकजुट हुई जनता, खून देने के लिए उमड़े लोग, दान कर रहे जमापूंजी

कोविड टेस्ट का खर्च उठाएगा एयरपोर्ट
एयरपोर्ट पर RT-PCR कोविड टेस्ट का खर्च मुंबई एयरपोर्ट ही उठाएगा. कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही स्टूडेंट्स को बाहर जाने दिया जाएगा. अगर किसी छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो कोरोना गाइडलाइंस के तहत उसकी आगे जांच की जाएगी और स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी.

मानवीय आधार पर लिया फैसला
इसके अलावा जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है या जिनके पास कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है उन्हें भी सरकार की ओर से मदद की जा रही है. ऐसे स्टूडेंट्स को यात्रा करने से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर डॉक्युमेंट अपलोड करने की छूट दी जाएगी. ऐसे यात्री एयरपोर्ट में एंट्री कर सकते हैं. यह फैसला मानवीय आधार पर लिया गया है.

पढ़ें: Russia-Ukraine War: यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका ने बढ़ाया हाथ, देगा 350 मिलियन डॉलर

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
guidelines issued for students coming from ukraine have to show vaccination certificate
Short Title
Ukraine से आने वाले भारतीयों के लिए खास एडवाइजरी जारी, जान लें डिटेल्स  
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indians in ukraine
Date updated
Date published