डीएनए हिंदी: शिक्षा मंत्रालय ने भीषण गर्मी से निपटने को लेकर स्कूलों के लिए बुधवार को नए दिशानिर्देश जारी किए जिनमें पोशाक के नियमों में छूट देने एवं समय में बदलाव करने जैसी बातें शामिल हैं. देश के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण लोग काफी प्रभावित हुए हैं. अप्रैल के अंत में भीषण गर्मी के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था.

शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों में स्कूलों से कक्षा के समय में बदलाव करने को कहा गया है और प्रत्येक दिन स्कूल के घंटों में कमी करने को कहा गया है. इसमें कहा गया है कि स्कूल पोशाक के नियमों में भी छूट दे सकते हैं और चमड़े के जूते के स्थान पर कैनवास के जूते उपयोग करने की अनुमति दी जा सकती है.

Schools को जारी किए गए ये दिशानिर्देश

  1. स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पंखे ठीक से चल रहे हों.
  2. स्कूलों को बिजली का वैकल्पिक इंतजाम भी करना चाहिए.
  3. स्कूलों में पढ़ाई जल्द शुरू कर सकते हैं और दोपहर से पहले कक्षाएं समाप्त कर सकते हैं.
  4. स्कूल खुलने का समय प्रातः 7.00 बजे हो सकता है.
  5. प्रतिदिन स्कूलों में पढ़ाई की कुल अवधि घटाई जा सकती है.
  6. खेल तथा अन्य आउटडोर गतिविधियां दोपहर के बजाय सवेरे की जा सकती हैं.
  7. स्कूल असेंबली या तो छांह में या कक्षाओं में आयोजित की जानी चाहिए.इसकी अवधि भी घटा देनी चाहिए.
  8. स्कूल बस या वैन में अधिक बच्‍चे नहीं होने चाहिए. वाहनों में उतने ही विद्यार्थी होने चाहिए जितनी उनमें सीट होती है.
  9. बस या वैन में पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है.
  10. पैदल या साइकिल से स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे रास्ते में अपना सिर ढक कर रखें.

पढ़ें- School Summer Vacations 2022: किस राज्य के स्कूल में कब से पड़ रही हैं गर्मियों की छुट्टियां? देखिए लिस्ट

पढ़ें- इस राज्य में सभी School 5 दिन के लिए बंद, सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Guidelines issued by Education Ministry for schools to deal with heat wave before summer vacation
Short Title
Summer Vacations से पहले शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को जारी किए दिशानिर्देश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Heat Wave
Caption

Heat Wave

Date updated
Date published