Gujarat Viral Video: गुजरात के अहमदाबाद में होलिका दहन की रात सड़क पर एक गैंग ने जमकर आतंक मचाया था और तोड़फोड़ की थी. यह कारनामा युवकों के इस गैंग को बेहद भारी पड़ गया है. गुजरात पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर इस गैंग के 14 युवकों को अरेस्ट करने के बाद उनका अहमदाबाद की सड़कों पर ही जुलूस निकाल दिया. साथ ही पुलिस ने उनके साथ जो किया है, उसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गए हैं. ये वीडियो देखकर आप भी कह उठेंगे कि ऐसे गुंडों के साथ यही होना चाहिए. इसके अलावा अहमदाबाद नगर निगम (AMC) भी इन युवकों के खिलाफ एक्टिव हो गया है. नगर निगम ने इन युवकों के घरों को बुलडोजर से ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जहां बुलडोजर नहीं पहुंचा है, वहां मजदूर लगाकर हथौड़ों से तुड़वा दिया गया है.
पुलिस ने सड़कों पर बजाए डंडे, फिर लगवाई उठक-बैठक
गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में होलिका दहन की रात सड़कों पर खुलेआम बवाल मचाने वाले 14 युवकों की शिनाख्त की थी. इन सभी को भावसार गैंग के गुर्गे बताया गया था. पुलिस ने इन युवकों को शुक्रवार और शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. इन युवकों को दबोचने के लिए लगाए पुलिसकर्मियों ने पहले डंडे से इनकी सड़कों पर घुमाते हुए जमकर ठुकाई की. इसके बाद उनसे उठक-बैठक लगाकर सबके सामने माफी मंगवाई गई. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. हालांकि DNA Hindi इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन बहुत सारे स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने भी इन वीडियोज को शेयर किया है.
આરોપી અલ્કેશ યાદવના પોલીસે મોર બોલાવ્યા અને કરાવી ઉઠક-બેઠક, અમદાવાદના વસ્ત્રાલમાં મચાવ્યો હતો આતંક#Ahmedabad #Gujarat #BreakingNews #News #Vastral #Viral #ViralVideo #Trending #TrendingNow pic.twitter.com/n6b4mGnB00
— Zee 24 Kalak (@Zee24Kalak) March 15, 2025
घरों पर चलने लगा है हथौड़ा
अहमदाबाद नगर निगम ने भी पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के घरों का सर्वे किया है. इसके बाद उनमें अवैध रूप से किए गए निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इन सभी अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिराया जाएगा. जहां बुलडोजर नहीं जा सकता है, वहां हथौड़ों से निर्माण को गिराया जा रहा है.
गुजरात: अहमदाबाद नगर निगम ने वस्त्राल में होलिका दहन की रात तलवार लहराने वाले आरोपियों के अवैध घरों को ध्वस्त किया गया। pic.twitter.com/2djwIJE0pE
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 15, 2025
क्या हुआ था होलिका दहन की रात
वस्त्राल इलाके में गुरुवार यानी होलिका दहन की रात भावासर गैंग के युवकों ने सड़क पर जमकर अराजकता मचाई ती. इन युवकों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की थी. बताया जा रहा है कि ये सभी एक कैफे में संग्राम सिंह गैंग के किसी मेंबर को मारने पहुंचे थे, लेकिन वह पहले ही भाग निकला. इसके बाद इलाके में अपना आतंक फैलाने के लिए उन्होंने यह इस तरह बवाल मचाया था. पुलिस ने इस अराजकता के वीडियो वायरल होने के बाद 14 उपद्रवियों की पहचान की थी, जिन्हें शुक्रवार और शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सत्ताधारी भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. इसके बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर को 100 घंटे में सारे गुंडों की लिस्ट तैयार करके कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
गुजरात में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त!
— Gujarat Pradesh Congress Sevadal (@SevadalGJ) March 14, 2025
अहमदाबाद से लेकर पूरे राज्य में अपराधियों का बोलबाला है, कानून का कोई डर नहीं! गुंडागर्दी और अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार तमाशबीन बनी हुई है।
वस्त्राल, अहमदाबाद का वीडियो 👇🏻 pic.twitter.com/zPjC7d6Y9a
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

होलिका दहन पर मचाया आतंक, अब चला हथौड़ा, गुजरात पुलिस ने भी सिखाया गजब सबक, देखें Video