डीएनए हिंदीः कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के ठिकानों पर छापेमारी में भारत की अब तक की सबसे बड़ी कैश बरामदगी का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि अब वनस्पति घी बनाने वाले एक कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. डीजीजीआई (DGGI) की टीम ने शहर के एक नामी खाद्य तेल निर्माता के आवास पर छापेमारी (Raid) की है. इसमें बड़ी संख्या में कैश और कागजात मिले हैं. 

जानकारी के मुताबिक डीजीजीआई (DGGI) की टीम ने जिस खाद्य तेल निर्माता के आवास पर छापा मारा है वो शहर के सबसे महंगे और हाईप्रोफाइल इलाकों में से एक सिविल लाइन्स में रहता है. जीएसटी के एक टीम उसके ऑफिस भी पहुंची. फिलहाल कभी कागजात को कब्जे में लेने के बाद खरीद और बिक्री की जांच की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक टैक्स चोरी के मामले को लेकर ये छापेमारी की गई है. जीएसटी की टीम अभी भी कारोबारी के ठिकानों पर मौजूद है. सूत्रों का कहना है कि टीम को कई अहम कागजात हाथ लगे हैं. फिलहाल इनकी जांच की जा रही है.  

Url Title
gst raid at edible oil manufacturing company owner in kanpur dggi civil lines
Short Title
कानपुरः इत्र कारोबारी के बाद वनस्पति घी बनाने वाले के घर पर रेड 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IT Raid at businessman house
Caption

IT Raid at businessman house

Date updated
Date published