डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शुक्रवार को पुलिस और बीएसएफ के  संयुक्त दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और 4 जवान घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर मुख्य शहर बांदीपोरा में निशात पार्क के पास आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर हमला किया.

इस हमले में एक सिपाही शहीद हो गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए. शहीद सिपाही की पहचान पापचन बांदीपोरा के एसपीओ जुबैर अहमद के रूप में हुई है. तीन घायल पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल मोहम्मद शफी शामिल हैं.

शफी के दोनों पैरों में चोट लगी है. बांदीपोरा के रईस अहमद को भी पैरों में चोट लगी है जबकि मोहम्मद यासिर को हमले में दाहिने घुटने में चोट लगी है. फिलहाल सीआरपीएफ सिपाही की पहचान नहीं हो सकी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जबकि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है. 

इधर, जम्मू के शास्त्री नगर इलाके में धमाके की खबर सामने आ रही है. 

Url Title
Grenade attack by terrorists in Bandipora, one policeman martyred, 4 injured
Short Title
Bandipora में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, 4 घायल 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bandipora
Caption

bandipora

Date updated
Date published
Home Title

Bandipora में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, 4 घायल