डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर से सटे ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के 14 एवेन्यू में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई थी. जानकारी के मुताबिक यह आग सोसायटी के पहली मंजिल पर एक फ्लैट की बालकनी में लगी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू पा लिया है. हालांकि इसमें अभी तक काफी सामान जलने की खबर सामने आई है.
ग्रेटर नोएडा दमकल केंद्र से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक सोसायटी की पहली मंजिल पर बालकनी में रखे मंदिर में आग लगी थी. इसके चलते आग ने भयानक रूप ले लिया और आग की लपटें पहली मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंच गई. इससे दोनों बालकनी और इनसे सटे कमरों को आग ने चपेट में ले लिया. इससे यहां रखा सारा सामान जल गया.
AAP की शैली ओबरॉय फिर चुनी गईं दिल्ली की मेयर, BJP ने वापस लिया नाम
इस मामले में स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग को काबू किया गया. जानकारी के मुताबिक, आग गौर सिटी 14 एवेन्यू के एल टावर में लगी है. आग लगने के बाद पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल है. आग को देखकर बिल्डिंग में रहने वाले लोग नीचे आ गए और लोगों के बीच डर का माहौल है. बिल्डिंग की बिजली काट दी गई है. वहीं फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने की मशक्कत कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Greater Noida गौर सिटी के बिल्डिंग के फ्लैट में लगी भीषण आग, काबू करने में जुटे फायर फाइटर्स