Greater Noida Fire Video: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में एक जगह भीषण आग लग गई है. गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के तुसयाना इलाके की कूलर बनाने वाली फैक्टरी में आग लगी है. थाना इकोटेक-3 इलाके में आने वाली इस फैक्टरी में आग इतनी भयानक है कि उसके धुएं से पूरा आसमान काला हो गया है, जो कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां पहुंच गई थीं, जो पिछले दो घंटे से आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब तक आग काबू नहीं हो सकी है. आग लगने के कारणों की तफ्तीश की जा रही है. आग बुझाने के लिए आसपास के इलाकों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई हैं. फैक्टरी में भीषण आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरा इलाका धुएं के गुबार में डूबा दिख रहा है.

आसपास की फैक्टरी कराईं खाली
ग्रेटर नोएडा के तुसयाना इलाके में हबीबपुर-सुथियाना रोड पर ओशियन मोल्ड प्लास्ट कंपनी है. हबीबपुर स्थित कूलर बनाने की यह फैक्टरी दादरी निवासी अजय कुमार गर्ग की है. इस फैक्टरी में सोमवार दोपहर अचानक लगी आग लगातार फैलती जा रही है और बराबर में बनी दो फैक्टरी भी चपेट में ले ली है. आग के तेजी से फैलने का कारण कूलर में लगने वाले पैड माने जा रहे हैं, जिनका भूसा बेहद तेजी से जलता है. जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने आसपास की बाकी फैक्टरी खाली करा दी हैं. अन्य कंपनियों के मालिक अपने कर्मचारियों के साथ कीमती सामान बाहर निकालकर बचाने की कोशिश में जुटे दिख रहे हैं.

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है आग?
प्रशासनिक अधिकारियों ने आग की भीषणता को देखते हुए आसपास के सभी इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुला ली हैं. मौके पर करीब 26 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आग लगने का कारण पहली नजर में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सही जानकारी जांच के बाद ही मिल पाएगी. फैक्टरी में लगी आग देखने के लिए बहुत सारे लोग भी जमा हो गए हैं, जिन्हें संभालने में पुलिस को बेहद मशक्कत करनी पड़ रही है. आग के कारण अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Greater Noida Fire Video massive fire broke out in cooler factory in eco tech 3 greater noida watch shocking video
Short Title
ग्रेटर नोएडा की कूलर फैक्टरी में भीषण आग, कई किमी दूर से दिख रहा भयंकर धुआं, Vid
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Greater Noida Cooler Factory Fire
Date updated
Date published
Home Title

ग्रेटर नोएडा की कूलर फैक्टरी में भीषण आग, कई किमी दूर से दिख रहा भयंकर धुआं, Video

Word Count
454
Author Type
Author