प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं. 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में पीएम मोदी गाने 'अबंडंस इन मिलट' के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुए हैं. उनके नॉमिनेशन पर मशहूर तबला वादक बिक्रम घोष ने कहा है कि यह संकेत है कि दुनियाभर में भारत का रुतबा बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक सोशल मीडिया पर बेहद खुश नजर आए.
66वें ग्रैमी अवार्ड्स में पीएम मोदी को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक कैटेगरी में अबंडेंस इन मिलेट्स के लिए नामांकित किया गया है. एबंडेंस इन मिलेट्स गीत अमेरिका बेस्ट म्युजीशियन फाल्गुनी और गौरव शाह ने तैयार किया है. यह गाना पीएम मोदी ने भी लिखा है. इस गाने में मोदी के भाषण भी शामिल हैं. इसे भारत सरकार की सिफारिश पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से साल 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स घोषित कराने के लिए तैयार किया गया था.
सुनें वह गाना, जिसे ग्रैमी के लिए किया गया है नॉमिनेट-
इसे भी पढ़ें- बहुमत की ओट में चुनावी तानाशाही में बदल रहा देश, शशि थरूर ने क्यों कहा?
बिक्रम घोष फैसले पर हुए गदगद
बिक्रम घोष ने कहा कि नामांकन का मतलब है कि भारत आज एक वैश्विक शक्ति है और यह देश बाकी दुनिया के लिए जरूरी है. यह भारत के बढ़ते रुतबे की ओर इशारा कर रहा है. उन्होंने कहा, 'रिकॉर्डिंग अकादमी भारत की ओर देख रही है. यह भारत से काम करने, ग्रैमीज़ के लिए ऐसा म्युजिक तैयार करने का सही समय है जो प्रासंगिक हो.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन सा है पीएम मोदी का वो गीत जिसका ग्रैमी के लिए हुआ नॉमिनेशन