Public Holidays in November: नवंबर महीना छुट्टियों का इंतजार करने वालों के लिए खास बनकर आया है. इस महीने की शुरुआत ही दिवाली की छुट्टियों से हुई थी और उसके बाद भी अब छठ पर्व की छुट्टियां चल रही हैं. इसके अलावा भी इस महीने कई सरकारी छुट्टियां हैं यानी यह छुट्टियों का महीना बन गया है. अगले सप्ताह भी यदि आपको सरकारी ऑफिस में कोई काम है तो आप कल यानी शनिवार (9 नवंबर) या फिर सोमवार (11 नवंबर) को ही निपटा लीजिए, क्योंकि अगले सप्ताह भी सरकारी दफ्तरों में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. अगले सप्ताह तीन दिन 12, 13 और 15 नवंबर को सरकारी छुट्टियां हैं. ये छुट्टियां अलग-अलग कारणों से हैं. हालांकि ये तीनों छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी, लेकिन आप अभी से यह जांच लीजिए कि आपके राज्य में तो ये छुट्टियां होने जा रही हैं या नहीं.
12 नवंबर को कहीं देव उठनी एकादशी तो कहीं बूढ़ी दिवाली की छुट्टी
12 नवंबर (मंगलवार) को कई राज्यों में छुट्टी रहेगी. इस तारीख को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बूढ़ी दिवाली या इगास बग्वाल मनाया जाएगा, जिसके चलते छुट्टी रहेगी. यह पर्व दिवाली के 11वें दिन मनाया जाता है, क्योंकि मान्यता है कि प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने की खबर इन पहाड़ों में 11 दिन बाद पहुंची थी. इस दिन इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज, राज्य सरकार के कार्यालय व बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 12 नवंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में देव उठनी एकादशी की छुट्टी घोषित की गई है. इन दिन माना जाता है कि भगवान विष्णु चार महीने बाद निद्रा से जागते हैं और फिर से शादी-ब्याह जैसे मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं.
13 नवंबर को रहेगी इस राज्य में छुट्टी
13 नवंबर (बुधवार) को भी सरकारी छुट्टी रहेगी, लेकिन यह छुट्टी सिर्फ छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहेगी. छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के मतदान के कारण इस दिन बैंकों, सरकारी ऑफिसों और स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की गई है. इसके अलावा जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, उनमें 12 नवंबर को भी अवकाश रहेगा.
15 नवंबर को गुरुनानक देव जयंती का अवकाश
इस बार गुरु नानक देव की जयंती 15 नवंबर (शुक्रवार) को है. इस दिन गुरु पर्व के साथ ही कार्तिक पूर्णिमा भी है. इसके चलते उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में इस दिन सरकारी अवकाश रहेगा, जिससे स्कूल-कॉलेज, सरकारी ऑफिस और बैंक आदि बंद रहेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सरकारी ऑफिस में अगले सप्ताह हैं तीन छुट्टी, जानिए किस-किस दिन बंद रहेंगे दफ्तर