डीएनए हिंदी: भारत सरकार ने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग जारी की है. सरकार ने यूजर्स के एडिशनल सिक्योरिटी की वजह से फोन को तत्काल अपडेट करने की सलाह दी है. सरकार ने चेतावनी जारी की है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) की सिक्योरिटी एडवाइस में लाखों सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स के फोन की खामियों का जिक्र किया गया है. इन स्मार्टफोन में नए और पुराने दोनों तरह के फोन शामिल हैं.

13 दिसंबर को जारी सिक्योरिटी वॉर्निंग में इसे बड़ा खतरा बताया गया है. सरकार ने कहा है कि सैमसंग यूजर्स अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम या फर्मवेयर को तुरंत अपडेट कर लें. सीईआरटी ने अपनी एडवाइजरी में कहा है, 'सैमसंग प्रोडक्स्टस में कई कमजोरियां बताई गई हैं. अटैकर्स के लिए लागू सिक्योरिटी बैन को बायपास करने, संवेदनशील जानकारी में सेंधमारी और मनचाहे कोड का एक्सेस, सब प्रभावित हो सकता है.'

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Oath Taking: राजस्थान में थोड़ी देर में नई सरकार का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी भी पहुंचेंगे 

कम्प्यूटर इमरजेंसी रिपॉन्स टीम ऑफ इंडिया का यह अलर्ट सैमसंग स्मार्टफोन के उन यूजर्स के लिए है, जिनका फोन अभी एंड्रॉयड 11, 12, 13 या 14 वर्जन पर चल रहा है. एंड्रॉयड 11, 12, 13, 14 पर चल रहे सैमसंग के फोन में कुछ दिक्कतें हैं, जिनकी वजह से आपका फोन आसानी से हैक हो सकता है. साइबर अटैकर्स आपके फोन को आसानी से निशाना बना सकते हैं.

 

अगर नहीं करेंगे अपडेट तो ये होगा नुकसान
- फोन का सिक्रेट कोड चोरी हो सकता है.
- फोन का लाउड कमांड हैक हो सकता है.
- प्राइवेर एआर इमोजी फाइलों में सेंधमारी हो सकती है.
-  लॉक तोड़ा जा सकता है
- फोन के प्राइवेट फाइल सार्वजनिक हो सकते हैं.
- फोन से मनचाहा कोड हासिल किया जा सकता है.
- फोन को पूरी तरह से हैक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: शिवाजी को हराने वाला राजपूत राजा जिसे औरंगजेब ने दे दिया था जहर

कैसे अपने फोन को बचाएं
सैमसंग गैलेक्सी फोन के यूजर्स अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) और फर्मवेयर को तुरंत अपडेट करें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो सैमसंग मॉडल हैकिंग से जूझ सकते हैं. सिस्टम अपडेट न करने की वजह से डेटा चोरी हो सकता है. सैमसंग ने इन खतरों से बचने के लिए ही अपडेट करने का सुझाव दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Government Issues High Risk Alert For Samsung Mobile Phone Users Check Details
Short Title
सैमसंग के इन यूजर्स को सरकार ने किया अलर्ट, फटाफट करें अपडेट, जानिए वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Instructions for Samsung smartphone users.
Caption

Instructions for Samsung smartphone users.

Date updated
Date published
Home Title

सैमसंग के इन यूजर्स को सरकार ने किया अलर्ट, मंडरा रहा हैकिंग का खतरा

Word Count
410