डीएनए हिंदी: ज़ी न्यूज (Zee News) भारत का सबसे भरोसेमंद न्यूज चैनल है. विश्वसनीय चैनल की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि पब्लिक पॉलिसी और गवर्नेंस की समीक्षा करने वाले पब्लिक प्लेटफॉर्म गवर्नेंस नाउ (Governance Now) ने भी ज़ी न्यूज की लोकप्रियता पर मुहर लगाई है.
ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ और लोकप्रिय शो डीएनए के होस्ट सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) को गवर्नेंस नाउ मोस्ट पॉपुलर फेस अवार्ड (हिंदी) से सम्मानित किया जाएगा. सुधीर चौधरी हिंदी खबरों की दुनिया के सबसे लोकप्रिय चेहरे हैं. 29 जनवरी को दिए जाने वाले गवर्नेंस नाउ विजनरी अवार्ड्स 2021 (Governance Now Visionary Awards-2021) में सुधीर चौधरी सम्मानित किए जाएंगे.
कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं. गवर्नेंस नाउ एक वर्चुअल वेबिनार आयोजित करेगा. 2021 के गवर्नेंस नाउ विजनरी अवार्ड हासिल करने वालों को एक वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. 1000 से ज्यादा लोग इस वेबिनार (Webinar) में वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे. देश की 7 दिग्गज हस्तियां अलग-अलग अवार्ड से सम्मानित की जाएंगी.
पत्रकारिता की दुनिया में सुधीर चौधरी अपने एक्सीलेंट रिपोर्टिंग स्किल्स के लिए भी जाने जाते हैं. ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं. इसके अलावा उन्हें कठिन सवालों, राष्ट्रवादी विचारों और 'इंडिया फर्स्ट' नेचर के लिए भी पहचाना जाता है. इससे पहले भी उन्हें पत्रकारिता में रामनाथ गोयनका पुरस्कार सहित कई अन्य प्रतिष्ठित सम्मान दिए जा चुके हैं.
और किसे मिलेगा अवार्ड?
सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर को भी सम्मानित किया जा रहा है. अनिल कपूर को आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टू एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अवार्ड दिया जाएगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चौहान को रेगुलेटर फाइनेंशियल सेक्टर अवार्ड दिया जाएगा.
बीएमएसी मेयर इकबाल चौहान को कोविड (Covid-19) मामलों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए सम्मानित किया जाएगा. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और चीफ एग्जीक्युटिव ऑफीसर एनपी सिंह को भी गवर्नेंस नाउ मीडिया पर्सनालिटी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया जाएगा. शहजाद पूनावाला को गवर्नेंस नाउ पॉलिटिकल स्पोक्सपर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड दिया जाएगा.
- Log in to post comments

Zee News Editor-in-Chief Sudhir Chaudhary
Visionary Awards 2021: Zee News के एडिटर Sudhir Chaudhary ने जीता मोस्ट पॉपुलर फेस अवार्ड