डीएनए हिंदी: Indian Railways News- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लखनऊ के बीच चार दिन पहले शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हो गया है. मंगलवार दोपहर में अयोध्या में असामाजिक तत्वों के पथराव के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच के विंडो ग्लास टूट गए हैं. हालांकि अयोध्या पुलिस ने इस हमले को बेहद गंभीरता से लेते हुए महज दो घंटे में ही पत्थरबाजों को तलाश कर लिया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, पत्थरबाज चरवाहे हैं, जो अपनी बकरियों के वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आकर मरने से गुस्सा थे.
सोहावाल स्टेशन के करीब हुई घटना
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना उस समय हुई, जब ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी. ट्रेन के अयोध्या जिले में सोहावाल रेलवे स्टेशन के करीब पहुंचने पर पथराव किया गया. पथराव से ट्रेन के C1, C3, C5 और E1 कोच की कई खिड़कियों के कांच टूट गए. C1 कोच की सीट नंबर 33 और 34, C3 कोच की सीट नंबर 20, 21 और 22, C5 कोच की सीट नंबर 10, 11 और 12 तथा E1 कोच की सीट नंबर 35 और 36 के विंडो ग्लास पूरी तरह टूट गए हैं. अचानक ट्रेन पर हुए पथराव से यात्री घबरा गए और कोच के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इसमें किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.
दो दिन पहले बकरियां कट गई थीं ट्रेन से, इससे नाराज होकर पथराव
अयोध्या पुलिस ने घटना की जांच करते हुए दो घंटे के अंदर ही पथराव करने वाले दबोच लिए हैं. अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक करण नैय्यर ने बताया कि पथराव मुन्नू पासवान और उसके बेटों अजय व विजय ने किया था. मुन्नू पासवान बकरियां चराता है. 9 जुलाई को उसकी छह बकरियां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आकर कुचली गई थी. इस नुकसान से वह बेहद गुस्सा था. इसी गुस्से में उसने ट्रेन पर पथराव कर दिया है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
7 जुलाई को पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी, यह है किराया
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22549 सुबह 6.05 बजे गोरखपुर से चलकर सुबह 10.20 बजे लखनऊ पहुंचती है, जबकि ट्रेन संख्या 22550 शाम 7.15 बजे लखनऊ से चलकर रात 11.25 बजे गोरखपुर पहुंच जाती है. लखनऊ से गोरखपुर तक ट्रेन की चेयरकार में 1,005 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1,755 रुपये किराया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, पुलिस ने दो घंटे में दबोचे आरोपी, इस कारण थे खफा