डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली से अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली में कोविड मामले कम हो रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, पिछले 3 दिनों से मामले कम होने लगे हैं लेकिन हम अगले 3-4 दिनों में पर्याप्त कमी देखेंगे. समय के साथ सकारात्मकता दर कम होगी क्योंकि अस्पतालों में भर्ती मरीज स्थिर हैं. अधिकांश मौतें सहरुग्णता यानी कोविड के साथ गंभीर बीमारी होने के कारण हुई हैं.
जैन ने हाल ही राजीव गांधी अस्पताल का दौरा किया था. उन्होंने बताया कि आईसीयू में भर्ती अधिकतम कोविड रोगी या तो बुजुर्ग लोग हैं या जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है.
Cases have started reducing for past 3 days, but we will look at a substantial decrease for the next 3-4 days. Positivity rate will reduce with time as patients admitted to hospitals are stagnant. Most of the deaths were due to comorbidities: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/0aUcQUDtlI
— ANI (@ANI) January 16, 2022
ऐसे लोगों और उच्च जोखिम वाले आयु वर्ग के नागरिकों को खुद को COVID से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. जैन ने लोगों से अपील की कि हमेशा मास्क पहनें और सभी COVID-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करें.
Maximum covid patients admitted in ICUs are either elderly people or who have any comorbidity.
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) January 14, 2022
People with comorbidities & high risk age group citizens needs to take extra precautions to protect themselves from COVID.
Always wear a mask & follow all COVID-19 related protocols. pic.twitter.com/q9NPGgsx7d
पिछले दो दिनों से दिल्ली में रोजाना के मामले 28 हजार से नीचे हैं. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 28,867 मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि इसके बाद से ही मामले कम हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, आज लगभग 17 हजार कोविड मामले आज आ सकते हैं और संक्रमण दर में भी गिरावट की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि इसका एक बड़ा कारण वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू और लोगों की जागरुकता है. पाबंदियों के कारण मामलों में कमी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा लेकिन यह अस्थायी भी हो सकता है इसलिए हम इस आकलन करेंगे और जैसे ही मामले कम होते जाएंगे पाबंदियों को कम करने पर विचार किया जाएगा.
- Log in to post comments
दिल्ली में कम होने लगे Covid मामले