डीएनए हिंदी: सोने की तस्करी (Gold Smuggling) की अनेकों घटनाएं सामने आती रही हैं लेकिन कभी-कभी कुछ तस्करी की खबरें हैरान करने वाली होती हैं. कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ है जहां एक तस्करी के मामले ने लोगों को चौका दिया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Delhi Indira Gandhi Airport) पर कस्टम विभाग की पकड़ में एक ऐसा तस्कर आया है जो अपने विग में सोना छुपाकर लाया था. कस्टम विभाग इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है जिसमें एक और बड़ा खुलासा हुआ है.

मलाशय में भी छिपाया सोना 

दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास 30 लाख रुपये से अधिक की कीमत का सोना पकड़ा गया है. अबू धाबी का यह यात्री विग और मलाशय के अंदर सोना छिपाकर 30 लाख का सोना लाया था. फिलहाल यात्री अब पुलिस की हिरासत में है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में उससे पूछताछ कर रही है. इस शख्स ने अपने विग केऔर मलाशय के अंदर 630.45 ग्राम सोना छिपाकर रखा था जिसकी कीमत 30.55 लाख रुपये है.

कस्टम विभाग ने की कार्रवाई

यह यात्री अब कस्टम अधिकारियों की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह व्यक्ति नई दिल्ली पहुँचने के बाद IGI एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर नजर में आया थे जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेना पड़ा.

 

PM Modi आज रचने वाले हैं एक और इतिहास, ऐसा करने वाले होंगे देश के पहले प्रधानमंत्री

आपको बता दें कि इससे पहले दो और तस्करों को पकड़ा गया था. इनमें से एक तो सोने का पेस्ट लेकर आया था. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से लौटे दो भारतीय यात्रियों को हिरासत में लिया गया था. 

भारत आने पर सबसे पहले गुजरात क्यों जा रहे हैं ब्रिटिश पीएम Boris Johnson? यह है बड़ी वजह

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Gold worth 30 lakhs was brought hidden in the wig, another big disclosure was done in checking
Short Title
विग और मलाशय में छिपाखर लाया था गोल्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gold worth 30 lakhs was brought hidden in the wig, another big disclosure was done in checking
Date updated
Date published