डीएनए हिंदीः प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) आज सोमवार को दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. समारोह के लिए बम्बोलिम के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में भव्य आयोजन किया गया है. सुबह 11 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी हो चुकी है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता इंतजाम है. यहां तक कि समारोह में एहतियातन काले मास्क या काले कपड़े पहने लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.
शपथ ग्रहण में ये होंगे शामिल
नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
अमित शाह, गृह मंत्री
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
नितिन गडकरी, परिवहन मंत्री
शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मध्य प्रदेश
मनोहर लाल कट्टर, सीएम, हरियाणा
हेमंत बिस्वा सरमा, सीएम, असम
भूपेंद्र पटेल, सीएम, गुजरात
बसवराज बोम्मई, सीएम, कर्नाटक
पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड
बिप्लव कुमार देब, सीएम, त्रिपुरा
सीएम योगी के पहुंचने पर सस्पेंस
कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पहुंचना था लेकिन सोमवार को ही विधानसभा में सभी विधायकों की शपथ होनी है. ऐसे में उनके पहुंचने की संभावना कम है. कार्यक्रम में कुल 10 हजार लोगों के पहुंचने के उम्मीद है.
राजभवन के परिसर से बाहर होगा शपथ ग्रहण
गोवा में यह दूसरा मौका है जब मुख्यमंत्री राजभवन परिसर के बाहर शपथ लेंगे. इससे पहले साल 2012 में मनोहर पर्रिकर ने राजधानी पणजी के कैंपल मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, उस वक्त बीजेपी सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.
बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी
गोवा में बीजेपी ने 40 में से 20 सीटें हासिल की. वह गोवा की सबसे बड़ी पार्टी बन गई. बीजेपी को महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP) के दो और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है.
- Log in to post comments

goa pramod sawant oath ceremony today pm modi rajnath amit shah attend the programme
Pramod Sawant Oath Ceremony: प्रमोद सावंत आज लेंगे गोवा के सीएम पद की शपथ, PM मोदी-शाह समेत ने नेता होंगे शामिल