डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investor Summit 2023) का उद्घाटन किया. जिसमें 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आने की उम्मीद जताई जा रही है. यह समिट 10 से 12 फरवरी तक चलेगा. जिसमें 13 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि पहले यूपी को ‘बीमारू’ राज्य के तौर पर जाने जाता था लेकिन, अब सुशासन के लिए पहचाना जाता है. खराब आर्थिक प्रदर्शन वाले राज्यों को ‘बीमारू’ कहा जाता है.
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ का उद्घाटन करने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश आज एक उम्मीद बन चुका है. उन्होंने कहा, ‘भारत अगर आज दुनिया के लिए उज्ज्वल बिन्दु है तो उत्तर प्रदेश भारत के विकास को गति देने वाला है.’ उन्होंने कहा कि ‘श्री अन्न’ के नाम से जाने जाने वाले भारत के मोटे अनाज को देशभर में प्रोत्साहित किया जा रहा है.उन्होंने मोटे अनाज के लाभों का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत ने विधानसभा में पढ़ दिया पुराना बजट, मंत्री ने टोका तो मांगनी पड़ी माफी
5-6 साल में बदली यूपी की पहचान
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय पर यूपी बीमारू राज्य कहलाता था. यहां आए दिन हजारों करोड़ के घोटाले होते थे. हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन सिर्फ 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है. अब यूपी को Good Governance से पहचाना जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता के लिए है. मोदी ने कहा कि आज भारत के युवा की सोच में भारत के समाज की सोच और आकाक्षांओं में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘आज भारत का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास होते देखना चाहता है.’
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिर होगा बड़ा आंदोलन? जानें 20 मार्च को संसद के बाहर क्या करने वाले हैं किसान
12 फरवरी तक चलेगा Global Investor Summit
प्रधानमंत्री यूपी के लखनऊ में ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ और ‘इन्वेस्ट यूपी 2.0’ की भी शुरुआत की. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद थे. सरकारी बयान के मुताबिक यह शिखर सम्मेलन 12 फरवरी 2023 तक चलेगा. यह राज्य सरकार का प्रमुख निवेशक शिखर सम्मेलन है. यह सम्मेलन सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने और साझेदारी बनाने पर विचार के वास्ते नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, थिंक-टैंक और दुनिया भर के नेताओं को एक मंच प्रदान करेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'सिर्फ 5 साल में बदली यूपी की पहचान', ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बोले PM नरेंद्र मोदी