Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक अजब मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति के दोस्तों पर अपनी किडनैपिंग करने और फिर गैंगरेप करने का आरोप लगाया. इस काम में पति पर भी अपने दोस्तों का साथ देने का आरोप लगाया. साथ ही यह भी कहा कि गैंगरेप के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल देने जैसी निर्दयता दिखाई गई. इस घटना की शिकायत मिलने पर गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) में हड़कंप मच गया. जांच करने के बाद सारे आरोप झूठे पाए गए. इस दौरान महिला ने कुछ पुराने मामलों में भी बयान बदलने की बात सामने आई. इनमें से एक मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसमें उसे जेल भेजा जा चुका है. इस सारे खुलासे के बाद गाजियाबाद पुलिस ने महिला को झूठे मुकदमे करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने दर्ज कराए थे तीन मुकदमे
गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों के हवाले से एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि महिला ने तीन शिकायत दी थी. इन शिकायतों के आधार पर तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे. इन तीनों मामलों में महिला अपने बयान बार-बार बदलती रही. यहां तक कि उसने अपने शिकायत भी वापस लेने के लिए आवेदन दाखिल कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक, आखिरी FIR में उसने अपने पति के दोस्तों पर जघन्य गैंगरेप का आरोप लगाया था, जिसमें उसने अपने प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने का भी आरोप लगाया था. अधिकारियोंने कहा कि जांच में ये आरोप झूठे निकले, जिसके बाद उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महिला ने कब-कब लगाए आरोप
पिछले साल जून में महिला ने गाजियाबाद कविनगर निवासी विकास त्यागी पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था. विकास और वह महिला Live-In रिलेशनशिप में रह रहे थे. महिला ने कहा कि वह गर्भवती हो गई थी, लेकिन विकास ने उसके ऊपर यौन हमला किया और उसके पेट में लात मारी, जिससे उसके बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई. महिला ने अपने पहले बयान में ये आरोप लगाए, लेकिन ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने बयान देते समय उसने अपनी गवाही बदल दी. उसने कहा कि वह और विकास सहमति से एक-दूसरे के साथ रह रहे थे और विकास केवल उससे मारपीट करता है. इस मामले में दोनों के बीच कोर्ट के बाहर समझौता हो गया है. उसने कहा था कि उसका गर्भपात डॉक्टर की दी हुई सलाह को फॉलो नहीं करने के कारण हुआ था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल अगस्त में महिला दोबारा पुलिस के पास पहुंची और जून में उसने विकास त्यागी, उसके बहनोई और उसके एक दोस्त द्वारा जान से मारने की धमकी देने के कारण डर के मारे अपना बयान बदला था. पुलिस के मुताबिक, उसने बाद में उसी महीने में एक और आवेदन दिया, जिसमें कहा गया था कि उसने और त्यागी ने शादी कर ली है. साथ ही महिला ने अपनी पहले दी हुई शिकायत पर कार्रवाई रोकने का आग्रह किया था. उसने एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें विकास भी यही कह रहा था.
चार महीने बाद पति को करा दी जेल
पुलिस के मुताबिक, करीब चार महीने बाद इस साल जनवरी में महिला एक और शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची और विकास त्यागी व उसकी मां के खिलाफ FIR दर्ज करा दी. इस बार उसने त्यागी और उसकी मां पर अधूरी शादी कराने का आरोप लगाया और कहा कि शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया गया है. महिला ने त्यागी पर मारपीट करने और अल्कोहल डालकर जलाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. बाद में अपने बयान में महिला ने यह भी कहा कि विकास त्यागी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उससे गैंगरपे किया है. जांच में गैंगरेप का आरोप झूठा पाया गया, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में जलने के घाव मिलने पर 17 फरवरी को त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
25 फरवरी को गैंगरेप की शिकायत लेकर पहुंची महिला
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार (25 फरवरी) को महिला फिर से पुलिस के पास पहुंची और उसने त्यागी के तीन दोस्तों पर मार्केट जाते समय नशीला इंजेक्शन लगाकर उसे किडनैप करने और फिर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया. उसने आरोप लगाया कि गैंगरेप के दौरान उन्होंने उसके गले पर कोई केमिकल डाला और उसके प्राइवेट पार्ट में एक बोतल घुसा दी. इसके बाद उसे महरौली गेट के करीब कूड़े के ढेर पर फेंककर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज ने खोल दी पोल
महिला ने अपने साथ यह घटना सोमवार रात को होने क दावा किया था, लेकिन CCTV फुटेज की जांच ने सारी पोल खोल दी. DCP राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, महिला करीब 8.30 बजे घर से निकली, फिर कार में खुद बैठकर चली गई. इसके बाद वह उसी कार से रात 10.19 बजे घर वापस आ गई. इस दौरान वह अपने फ्लैट की तरफ सामान्य तरीके से जाती दिखाई दी. महिला ने त्यागी के जिन दोस्तों पर आरोप लगाया था. उनके कॉल रिकॉर्ड्स और लोकेशन डिटेल्स से यह भी साबित हो गया कि वे कथित क्राइम सीन पर मौजूद नहीं थे. महिला के मेडिकल चेकअप में यह भी साबित हो गया कि अपनी गर्दन पर वह जो केमिकल उड़ेलने की बात कर रही थी, वो असल में कॉटन से लगाया गया था. इन सारे सबूतों के मिलने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

प्राइवेट पार्ट में बोतल, अपहरण और गैंगरेप, पति के दोस्तों पर लगाए थे ऐसे आरोप, महिला का हुआ ये अंजाम