Shocking Video: थूक डालकर या पेशाब करके जूस पिलाने, थूककर रोटी खिलाने जैसी घटनाओं पर तमाम सख्त कार्रवाई भी अंकुश नहीं लगा पा रही हैं. गाजियाबाद में पिछले दिनों एक जूस वाले के वीडियो ने बेहद हंगामा मचाया था. अब एक रेस्टोरेंट का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद ढाबे या होटल में जाकर रोटी खाने वालों को दो बार सोचना होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो गाजियाबाद के ही एक रेस्टोरेंट का है, जिसमें रोटी बनाते समय युवक उन पर थूक लगाता दिख रहा है. रेस्टोरेंट में रोटी खाने आए एक शख्स के इस काम का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर देने से हंगामा मच गया है. गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक रेस्टोरेंट में तंदूर पर रोटी बनाता हुआ दिख रहा है. युवक तंदूर में रोटी डालने से पहले उस पर थूकता दिख रहा है. थूकने के बाद वह रोटी को सेंकने के लिए तंदूर में डाल रहा है. यह वीडियो रेस्टोरेंट में खाना खाने आए किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
गाजियाबाद खोड़ा थाना क्षेत्र में रोटी पर थूकने का वीडियो आया सामने।
— Manish Yadav (@ManishY78062388) January 10, 2025
खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में दिल्ली 6 चिकन पॉइंट होटल पर काम करने वाले युवक ने रोटी पर कई बार थूकता नजर आ रहा है!
ये घिनौना काम करने वाले को मजबूत
इलाज की जरूरत है। @ghaziabadpolice pic.twitter.com/HlMNehcfc7
खोड़ा इलाके के दिल्ली-6 रेस्टोरेंट का है मामला
वीडियो गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का बताया जा रहा है. दिल्ली से सटे खोड़ा के दिल्ली-6 नाम के रेस्टोरेंट में रोटी पर थूककर तंदूर में डालने का काम किया जा रहा था. वायरल वीडियो को देखकर गाजियाबाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी रोटी बनाने वाले को दबोच लिया है. उसका नाम इरफान पुत्र अनवर बताया जा रहा है.
बिजनौर का रहने वाला है आरोपी
इंदिरापुरम इलाके के ACP स्वतंत्र कुमार सिंह न बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी करने पर यह थाना खोड़ा के तहत सोम बाजार का पाया गया है. सोम बाजार के दिल्ली-6 रेस्टोरेंट में आरोपी इरफान पुत्र अनवर थूक लगाकर रोटी बना रहा था. आरोपी मू्ल रूप से बिजनौर का रहने वाला है. वीडियो में वह रोटी बनाते समय थूक लगाता दिख रहा है. वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी को हिरासत में लेने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
गाजियाबाद में रोटी-जूस में थूकने के मामले
- दिसंबर, 2024 में भी गाजियाबाद के मोदीनगर की कृष्णा कॉलोनी के ताज होटल में भी थूक लगाकर रोटी बनाते कर्मचारी पकड़ा गया था.
- सितंबर, 2024 में गाजियाबाद के लोनी इलाके में जूस में थूक और पेशाब मिलाकर पिलाने वाले को पकड़ा गया था.
- जनवरी, 2023 में भी गाजियाबाद के एक होटल में थूक लगाकर रोटी खिलाने वाला कर्मचारी पकड़ा गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

थूक जिहाद का फिर वायरल हुआ वीडियो, Ghaziabad में खिला रहा था रोटी, नप गया इरफान