डीएनए हिंदीः गाजियाबाद को नए साल पर इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) का तोहफा मिल गया है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है. केन्द्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने 5 बसों को झंडी दिखाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से रवाना किया. गाजियाबाद में कुल 20 बसें चलाईं जानी थीं लेकिन अभी केवल 5 बसों को ही चलाया गया है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल केवल एक रूट पर ई-बस का संचालन शुरू किया है.
क्या होगा रूट
फिलहाल यह बस आनंद विहार दिल्ली बार्डर से एएलटी सेंटर के बीच चलेगी. दूसरी बसों का संचालन भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. वहीं बाकी बसें आनंद विहार से चलकर डाबर, वैशाली, मेरठ रोड तिराहे से होकर मुरादनगर तक करीब 33 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे में पूरी करेगी. तीसरी बस दिलशाद गार्डन से चलकर शहीद नगर, मोहननगर, नया बस अड्डा, पुराना बस अड्डा, हापुड़ चुंगी गोविदपुरम के 20 किलोमीटर के सफर को करीब 1 घंटा 15 मिनट में तय करेगी. बसों के लिए अकबरपुर बहरामपुर में चार्जिंग स्टेशन और शेड भी बनाया गया है.
यह है बस की खासियत
बता दें इस बस में एक बार में अधिकतम 40 लोग सफर कर सकते हैं. इनमें से 2 सीटें दिव्यांग लोगों के लिए आरक्षित की गई हैं. इतना ही नहीं दिव्यांजन को बस में चढ़ने-उतरने में परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए इनके लिए रैंप बनाई गई है. जो कि लो-फ्लोर होंगी. यह बसें पूरी तरह वातानुकूलित (air conditioned) होंगी. हर बस में महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. किसी भी इमरजेंसी के लिए बस में पैनिक बटन भी दिया गया है, जिसे सीधा पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा. साथ ही इनमें सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बस की स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इससे यात्रियों के समय की भी बचत होगी. इसके अलावा बस को एक बार चार्ज करने पर यह करीब 140 किलोमीटर चल सकेगी. इस इलेक्ट्रिक बस की सर्विस सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगी.
पहले चरण में इन चार रूटों पर चलेंगी बसें
रूट का नाम किलोमीटर यात्रा का समय
1. आनंद विहार से मुरादनगर तक वाया मोहननगर 25 75 मिनट
2. आनंद विहार से एएलटी वाया मोहननगर 15 45 मिनट
3. दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम वाया मोहननगर 17 55 मिनट
4. टीला मोड़ से नया बस अड्डा वाया भोपुरा 13 40 मिनट
- Log in to post comments