डीएनए हिंदी: सरकार ने सोमवार को संसद में कहा कि विस्तार कार्य के नए दौर के बाद भारत के 82 प्रतिशत से अधिक भूमि क्षेत्र और 98 प्रतिशत आबादी को पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति के दायरे में लाया जाएगा. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि विस्तार कार्य के लिए बोलियां इसी साल 12 मई को खोली जाएंगी. पुरी ने कहा कि बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुनियादी ढांचे को तैयार करने में कुछ निश्चित समय लगता है. उन्होंने कहा, "11वें दौर की बोली के बाद, 82 प्रतिशत से अधिक भूमि क्षेत्र और 98 प्रतिशत आबादी दायरे में आ जाएगी ताकि घरों में पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति हो सके."

पढ़ें- Padma Awards 2022: सोनू निगम, नीरज चोपड़ा, देखें किस-किसके सीने पर सजा गर्व का तमगा

हरदीप पुरी ने कहा कि दुर्गम होने के कारण केवल पूर्वोत्तर क्षेत्र और जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्र ही इसके दायरे से बच जाएंगे. उन्होंने कहा कि पाइप के माध्यम से आने वाली रसोई गैस सिलेंडर के जरिए आपूर्ति होने वाली गैस की तुलना में सस्ती और अधिक उपभोक्ता अनुकूल है.

पढ़ें- Train Derails: रायगढ़ में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 7 डिब्बे, यातायात प्रभावित

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए गए. उन्होंने कहा कि आज गैस सिलेंडरों की संख्या 30 करोड़ हो गई है जो 2014 में कुल 14 करोड़ थी. उन्होंने कहा, "हम पूरी आबादी को कवर करेंगे और यह काम प्रगति पर है."

पढ़ें- टेंशन में पाकिस्तान! LoC पर तैनात भारतीय स्नाइपर्स को मिलेंगी यह खास राइफलें

हरदीप पुरी ने कहा कि सरकार का प्रस्ताव कुल 1,000 एलएनजी स्टेशन स्थापित करने का है और उनमें से 50 एलएनजी स्टेशन अगले कुछ वर्षों में स्थापित किए जाएंगे. पुरी ने कहा कि राज्य सार्वजनिक परिवहन प्रदाताओं और कुछ अन्य राज्य उद्यमों को थोक दरों पर डीजल की आपूर्ति की जा रही थी. इस कीमत में डीलर कमीशन आदि शामिल नहीं होते.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Gas pipe line government planning expansion latest news
Short Title
Gas Pipe Line को लेकर गुड न्यूज! मोदी सरकार करने जा रही है यह काम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hardeep Singh Puri
Caption

Hardeep Singh Puri

Date updated
Date published