डीएनए हिंदी. Omicron वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला किया है. पंजाब में fully vaccinated लोगों को ही 15 जनवरी से बाजार, मॉल, होटल और सिनेमा हॉल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति होगी.
पंजाब सरकार ने निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, होटल, बार, रेस्तरां, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सिनेमा हॉल, जिम आदि को सिर्फ पूर्ण रूप से टीकाकरण कराए वयस्कों को ही प्रवेश की अनुमति देने का आदेश दिया है.
राज्य के गृह एवं न्याय विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, चंडीगढ़ में सभी सरकारी बोर्ड एवं निगम कार्यालयों में सिर्फ पूर्ण टीकाकरण कराए लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.
आदेश में कहा गया है, "...कोविड महामारी ने समुदाय के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की है और प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है. वायरस के नए स्वरूप Omicron को ध्यान में रखते हुए जिन लोगों ने पूर्ण टीकाकरण नहीं कराया है, उन्हें कहीं अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है."
- Log in to post comments