डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर जिले की पुलिस ने इंटरनेट के उपयोग को लेकर खास अपील की है. श्रीनगर पुलिस ने लोगों से निवेदन किया है कि वो किसी भी वे अजनबियों, विध्वंसक तत्वों और अपराधियों को वाईफाई हॉटस्पॉट प्रदान न करें.
श्रीनगर पुलिस ने लोगों से अपने अनुरोध में यह भी कहा है कि वो वाईफाई हॉटस्पॉट के पासवर्ड मजबूत रखें, जिन्हें असमाजिक तत्व तोड़ न सकें. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अगर अपराधियों द्वारा वाईफाई/हॉटस्पॉट का उपयोग किया जाता है तो इंटरनेट प्रदान करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
It is requested to all internet users not to provide wifi hotspots to strangers, subversive elements, and criminals. Keep hotspots/wifi with strong passwords. Legal action will be taken against those providing internet if such wifi/hotspot usage is by criminals: Srinagar Police
— ANI (@ANI) April 20, 2022
- Log in to post comments