डीएनए हिंदी. हरियाणा सरकार पांच मई से राज्य में दसवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट वितरित करेगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार टैबलेट में शिक्षण सॉफ्टवेयर पहले से लोड होगा और पांच लाख छात्रों को मुफ्त इंटरनेट डेटा भी दिए जाएंगे.
बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' अभियान को आगे बढ़ाते हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में, सरकार राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले पांच लाख छात्रों को टैबलेट और मुफ्त डेटा प्रदान करने जा रही है."
पढ़ें- School Timings Changed: गर्मी के चलते हरियाणा सरकार ने बदला स्कूलों का टाइम
टैबलेट वितरण समारोह पांच मई को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के टैगोर सभागार में होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें- Hardik Patel देने वाले हैं कांग्रेस को बड़ा झटका? उठाया यह कदम
बयान में कहा गया है, "रोहतक शहर के सरकारी स्कूलों के छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे. उसी दिन राज्य भर के 119 प्रखंडों में भी टैबलेट वितरण कार्यक्रम होगा. अन्य जिलों में, मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य अतिथि टैबलेट वितरित करेंगे."
पढ़ें- 'भारत शांति के पक्ष में, Russia-Ukraine War में कोई विजयी नहीं होगा'
इन कक्षाओं में पढ़ाने वाले सभी 33,000 PGT (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक) को भी टैबलेट मुफ्त दिए जाएंगे. अन्य निचली कक्षाओं के लिए टैबलेट की व्यवस्था बाद में चरणबद्ध तरीके से की जाएगी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments