डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया है. राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में जो लोगों महीने में 125 यूनिट तक बिजली खर्च होंगे उनके बिजली बिल शून्य रहेंगे. प्रदेश सरकार के इस फैसले से 11.5 लाख परिवारों को फायदा पहुंचने का अनुमान है.
जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को भी बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने राज्य की बसों में महिलाओं को बस टिकट पर 50 फीसदी छूट देने का फैसला किया है. अब महिलाओं को बसों में सिर्फ 50 फीसदी किराया देना होगा. इसके अलावा राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल माफ करने का ऐलान किया है.
हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश की भाजपा सरकार का ऐतिहासिक फैसला
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) April 15, 2022
हिमाचल के समस्त नागरिकों को अब मिलेगी 125 यूनिट निशुल्क बिजली। pic.twitter.com/qAUjdatGHR
आम आदमी पार्टी ने किया हमला
हिमाचल के सीएम के इस ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल के सीएम ने फ्री बिजली, गांव में फ्री पानी और बसों में महिलाओं को किराए में छूट देने का फैसला किया है. भाजपा जनता को कोई सुविधा देने में विश्वास नहीं रखती है. आम आदमी पार्टी के डर की वजह से उन्होंने अरविंद केजरीवाल के शासन के तरीके कॉपी किया है.
- Log in to post comments