Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर की सीसामऊ सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कस दिया है. कई मामलों में साल 2022 से जेल में बंद चल रहे इरफान के खिलाफ कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) की जमीनों पर कब्जा करने के मामले की जांच भी ED ने अपने हाथ में ले ली है. इस मामले में जाजमऊ थाने में इरफान सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज है, जिसके आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की है. इस मामले में KDA के कई तत्कालीन अफसरों की भूमिका की भी जांच की जाएगी. फिलहाल ED ने कानपुर पुलिस से इस केस से जुड़ी सारी जानकारी मांगी है, जिसके आधार पर अपनी जांच की दिशा तय करने के बाद ED टीम कानपुर जाकर कार्रवाई शुरू करेगी.

2022 में दर्ज हुई थी कानपुर में FIR

KDA की कड़ा में मौजूद जमीन पर अवैध कब्जों का मुकदमा 25 दिसंबर, 2022 को कानपुर के जाजमऊ थाने में दर्ज हुआ था. इस मुकदमे में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, शाहिद लारी और कमर आलम को आरोपी बनाया गया था. जमीनों पर कब्जे के इस अवैध खेल में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग किए जाने का शक ED ने जताया था और एक केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की है.

पिछले महीने गई थी इरफान की विधायकी, अब हैं उपचुनाव

ED की जांच में इरफान की संपत्ति पर सवाल उठे हैं. ईडी का आकलन है कि 2016 से 2022 के बीच इरफान की संपत्ति करीब 282% बढ़ी है, जिसे ईडी मनी लॉन्ड्रिंग का नतीजा मान रही है. इरफान की विधानसभा सदस्यता पिछले महीने एक मामले में 7 साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद रद्द हो चुकी है. साल 2022 से जेल में बंद चल रहे इरफान की सीसामऊ सीट पर अब उपचुनाव घोषित हुए हैं. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को उनकी जगह टिकट दिया है.

जानिए कौन हैं इरफान सोलंकी, विवादों से रहा है साथ

राजस्थान के अजमेर में 5 जून 1979 को जन्मे इरफान सोलंकी के पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे हैं. इरफान ने पहली बार कानपुर की आर्यनगर सीट से साल 2007 में विधानसभा चुनाव जीता था. इसके बाद साल 2012, 2017 और 2023 में भी इरफान सीसामऊ सीट से जीते थे. लेदर कारोबारी इरफान के परिवार में पत्नी नसीम सोलंकी के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं. दिसंबर, 2022 में जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा के प्लॉट पर बने मकान में आगजनी कराने का आरोप इरफान सोलंकी पर लगा था, जिसमें उन्हें जेल भेजा गया था. पिछले महीने इसी मामले में इरफान को 7 साल कैद की सजा मिली है. इरफान का विवादों से भी खासा साथ रहा है. कई बार उनके विवादित बयान चर्चा में रह चुके हैं. इसके अलावा उन पर दिल्ली से मुंबई तक हवाई यात्रा में फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल करने का भी आरोप है. साल 2011 में इरफान द्वारा कथित तौर पर IAS अफसर ऋतु माहेश्वरी से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Former SP MLA Irfan Solanki in trouble enforcement directorate money laundering land encroachment kanpur news
Short Title
Kanpur के विवादित पूर्व सपा विधायक Irfan Solanki पर ED का शिकंजा, इस मामले में श
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Irfan Solanki
Date updated
Date published
Home Title

Kanpur के विवादित पूर्व सपा विधायक Irfan Solanki पर ED का शिकंजा, इस मामले में शुरू हुई जांच

Word Count
538
Author Type
Author