डीएनए हिंदी: Oommen Chandy News- केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का लंबी बीमारी के चलते मंगलवार सुबह निधन हो गया है. वह 79 वर्ष के थे. ओमान चांडी को दक्षिण भारत और खासतौर पर केरल की राजनीति में कांग्रेस का मजबूत पिलर माना जाता था. ऐसे में भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन खड़ा करने की कवायद के बीच उनके निधन से कांग्रेस को करारा झटका लगा है.
बेटे ने फेसबुक पोस्ट में साझा की निधन की जानकारी
ओमान चांडी के निधन की जानकारी उनके बेटे चांडी ओमान ने एक फेसबुक पोस्ट में उनके समर्थकों के साथ साझा की है. ओमान ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, अप्पा नहीं रहे. हालांकि उन्होंने इससे ज्यादा ब्योरा साझा नहीं किया है. चांडी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल अक्टूबर से उनका इलाज जर्मनी के बर्लिन शहर के चेरिएट हॉस्पिटल में चल रहा था. उनका निधन मंगलवार सुबह बेंगलूरु में हुआ है, जहां पिछले कुछ समय से वे एक हॉस्पिटल में भर्ती चल रहे थे.
केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने ट्वीट किया, "केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है।" pic.twitter.com/efYZqHpFKR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे चांडी
ओमान चांडी कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे. वे दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे. 1970 मे पहली बार विधायक रहे चांडी कभी विधानसभा चुनाव नहीं हारे. उनके नाम पर लगातार 53 साल विधायक रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वह पुथुप्पली विधानसभा क्षेत्र से 11 बार लगातार चुनाव जीते हैं.
लॉ डिग्रीधारी मुख्यमंत्री रहे थे चांडी
केरल के कोट्टायम जिले के कुमारकोम में जन्मे चांडी ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिसके पास लॉ की डिग्री थी. उन्होंने सरकारी लॉ कॉलेज से LLB की थी. मुख्यमंत्री रहने के अलावा वे कांग्रेस के नेत विपक्ष भी रहे हैं. साथ ही उन्होंने वित्त, गृह और श्रम जैसे राज्य में महत्वपूर्ण मंत्रालय भी संभाले थे. उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं.
सीएम बोले- ऐसे विदाई देना बेहद कठिन है
केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने चांडी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, हम एक साथ एक ही साल विधानसभा के लिए चुने गए थे. एकसमय पर ही छात्र राजनीति के जरिये ऊपर तक आए. एक साथ ही राज्य का नेतृत्व किया. अब ऐसे उन्हें विदाई देना बेहद कठिन है. ओमान चांडी बेहतरीन प्रशासक थे और ऐसे व्यक्ति थे, जो लोगों की जिंदगी से करीब से जुड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का निधन, दक्षिण में थे कांग्रेस का मजबूत पिलर