डीएनए हिंदी: चारा घोटाले (Fodder Scam) में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने जमानत दे दी है. झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने शुक्रवार को 10 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर की है. 

लालू यादव को सजा की आधी अवधि जेल में पूरी कर लेने के आधार पर जमानत (Bail) दी गई है. लालू प्रसाद यादव को अब तक कुल 4 मामलों में सजा हुई है और अब सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है. इसके बाद उनके जेल से निकलने की राह आसान हो गई है. सीबीआई (CBI) ने इस मामले में काउंटर एफिडेविट फाइल कर कहा था कि लालू प्रसाद ने सजा की आधी अवधि पूरी नहीं की है.

Bihar: तेज प्रताप ने की लालू यादव की रिहाई की मांग, Nitish Kumar को बताया हत्या का आरोपी

5 साल की मिली थी सजा

रांची स्थित सीबीआई कोर्ट ने बीते 21 फरवरी को रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. सीबीआई अदालत के आदेश के खिलाफ लालू प्रसाद यादव ने झारखंड उच्च न्यायालय में 24 फरवरी को अपील दाखिल की थी. 

एम्स में चल रहा है इलाज

हाईकोर्ट की जिस बेंच में लालू यादव का मामला सूचीबद्ध था, वह बेंच 1 अप्रैल को नहीं बैठी. इसके बाद सुनवाई 8 अप्रैल को हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने काउंटर एफिडेविट फाइल करने के लिए अदालत से वक्त मांगा. अदालत ने सीबीआई के आग्रह को स्वीकार करते हुए 22 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की थी. फिलहाल लालू प्रसाद यादव न्यायिक हिरासत में हैं. बीमारियों के चलते नई दिल्ली स्थित एम्स में उनका इलाज चल रहा है. (IANS इनपुट के साथ)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Fodder scam Lalu Prasad Yadav gets bail CBI Investigation Case Doranda Treasury case
Short Title
Fodder Scam: लालू यादव को बड़ी राहत, डोरंडा केस में भी मिली जमानत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Big relief to Lalu Prasad Yadav palamu court ends the case with fine
Caption

लालू प्रसाद यादव. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Fodder Scam: लालू यादव को बड़ी राहत, डोरंडा केस में भी मिली जमानत