डीएनए हिंदीः वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) का खौफ अब भारत में भी दिखने लगा है. राजधानी दिल्ली से लेकर राजस्थान, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश तक में इस नए खतरनाक वेरिएंट के मामले आ चुके हैं. वहीं ओमिक्रॉन का पहला मामला अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से भी सामने आया है. इस ओमिक्रॉन की बंगाल में घुसने की ट्रैकिंग हैदराबाद से हुई है. अबुधाबी से हैदराबाद होते हुए ओमिक्रॉन संक्रमित 7 वर्षीय बच्चा कोलकाता पहुंचा था.
कई लोगों से मिल संक्रमित बच्चा
हैदराबाद से ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आने के बावजूद ये संक्रमित बच्चा आसानी से कोलकाता पहुंच गया और वहां भी उसे नहीं रोका गया है. दोनों एयरपोर्ट अथॉरिटी को उनकी ढुलमुल नीतियों के कारण जिम्मेदार माना जा रहा है. ये संक्रमित 7 वर्षीय बच्चा अपने माता-पिता के साथ कोलकाता एयरपोर्ट से भी आसानी से निकल गया और सभी मुर्शिदाबाद तक पहुंच गए. इस यात्रा के दौरान सभी अनेकों लोगों के संपर्क में आए थे.
माता पिता को नहीं है संक्रमण
मुर्शिदाबाद में इस बच्चे के पुनः ओमिक्रॉन संक्रमित पाए जाने के बाद उसके माता-पिता की टेस्टिंग हुई. हालांकि माता-पिता इस वायरस से सुरक्षित है. वहीं अब प्रशासन ने इस बच्चे के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. इसके साथ अब राज्य सरकार ने एयरपोर्ट में सख्ती बढ़ा दी है और राज्य में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों के आरटीपीसीआर टेस्ट की प्रक्रिया शुरु कर दी है.
देश में बढ़ रहे केस
यूरोप से लेकर ब्रिटेन तक में कोरोना के इस खतरनाक वेरिएंट के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. वहीं इसका असर भारत में भी दिख रहा है. अब तक देश के 7 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के इस खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. अब तक देश में 43 से ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इसे कोरोना का अब तक का सबसे खतरनाक वेरिएंट माना जा रहा है.
- Log in to post comments