डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के खिलाफ बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election) के दौरान दाखिल हलफनामे में संपत्ति का पूरा ब्योरा नहीं देने के आरोप में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है.
रोसडा थाने के प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि तत्कालीन चुनाव अधिकारी ब्रजेश कुमार (Brajesh Kumar) की शिकायत के आधार पर बुधवार को FIR दर्ज की गई है.
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप पर 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे में संपत्ति का ब्योरा छिपाने का आरोप है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तेजप्रताप के खिलाफ निर्वाचन आयोग (Election Commission) में शिकायत की थी, जिसकी जांच के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था.
हमेशा चर्चा में रहते हैं Tej Pratap
तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे बेहद पॉपुलर भी हैं. फेसबुक और ट्वीटर पर किए तेज प्रताप के पोस्ट वायरल अक्सर वायरल होते हैं. अब तेज प्रताप यादव ने वीडियो ब्लॉगिंग की शुरुआत की है. इसके अलावा वे अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर रखने के लिए भी मशहूर हैं. अक्सर वे पार्टी नेताओं के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर लेते हैं.
- Log in to post comments