डीएनए हिंदी: बिहार के मोतिहारी से एक अजीबोगरीब मामले सामने आया है. यहां एक 40 दिन के नवजात बच्चे के पेट में भ्रूण पाया गया है. दरअसल मामला मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर का है, जहां एक 40 दिन का लड़का इलाज के लिए लाया गया था. 

अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के पेट के पास का हिस्सा फूला हुआ था. पेट फूलने के कारण बच्चा ठीक से पेशाब नहीं कर पा रहा था. अस्पताल लाने के बाद बच्चे का पेट फूलने की वजह पता लगाने के लिए जांच की गई.

पढ़ें- क्या जेल जाएंगे Om Prakash Chautala? आय से अधिक संपत्ति के मामले में कल आएगा फैसला

हालांकि जो रिजल्ट टेस्ट में आया उससे अस्पताल के स्टाफ के सभी लोग चौंक गए क्योंकि टेस्ट में यह पता लगा कि जब नवजात मां के गर्भ में था, तब उनके पेट में एक भ्रूण विकसित हो चुका था.

पढ़ें- डिफॉल्टर हो सकता है Pakistan, श्रीलंका से भी बदतर हो सकते हैं हालात

इस केस पर बात करते हुए रहमानिया मेडिकल सेंटर के डॉ. उमर तबरेज ने कहा कि मेडिकल भाषा में इसे 'भ्रूण में भ्रूण' या बच्चे के पेट में भ्रूण की उपस्थिति कहा जाता है. उन्होंने कहा कि यह दुर्लभ मामला है जो 10 लाख मामलों में 5 मरीजों में होता है.अस्पताल में बच्चे का ऑपरेशन सफल रहा. ऑपरेशन के बाद बच्चे के पेट से भ्रूण को निकाला गया.

पढ़ें- PM मोदी के आरोप पर KCR पलटवार, कहा- ऐसा है तो जय शाह कौन हैं?

डॉक्टर उमर ने कहा कि प्रकृति की अनोखी कहानी का गवाह बना बच्चा ऑपरेशन के बाद बिल्कुल ठीक है. उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Fetus in Fetus bihar motihari child develops inside stomach of fetus
Short Title
Fetus in Fetus: 40 दिन के लड़के के पेट में मिला भ्रूण!
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
40 दिन के लड़के के पेट में मिला भ्रूण!
Caption

40 दिन के लड़के के पेट में मिला भ्रूण!

Date updated
Date published
Home Title

Fetus in Fetus: 40 दिन के लड़के के पेट में मिला भ्रूण! मां के पेट में ही हो चुका था विकसित