संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने ऐलान किया है कि किसान वाले दिनों में अपना आंदोलन तेज करेंगे. किसानों की ओर से शुक्रवार को बुलाया गया भारत बंद सफल रहा है. संयुक्त किसान मोर्टा ने कहा है कि उसकी पंजाब यूनिट स्थिति की समीक्षा करेगी और अगले कदम के लिए अहम बैठक करेगी.
पढ़ें किसान आंदोलन की पल-पल की खबर, डीएनए हिंदी पर.
- भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं के घरों के बाहर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
- शंभू बॉर्डर पर बवाल के बीच दूसरी मौत
- हरियाणा के अंबाला में शंभू सीमा पर तैनात हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक की मौत हो गई. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उप निरीक्षक की पहचान हीरा लाल के तौर पर की गई है.
उन्होंने बताया कि लाल को किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर शंभू सीमा पर तैनात किया गया था. ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने लाल की मौत शोक जताया है.
- संयुक्त किसान मोर्चा की यह बैठक 18 फरवरी को जालंधर में होगी. इस बैठक के बाद नई दिल्ली में एनसीसी और आम सभा की बैठक होगी.
- किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली बॉर्डर पर साल 2020-21 में हुए धरने के दौरान जो वादे किए गए थे, उन्हें तोड़ा गया.
- किसान मोर्चा का कहना है कि सरकार अपने वादे से मुकर गई और किसानों के मुद्दों पर माहौल खराब करने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें- Tejashwi Yadav के विभागों में हुए काम की समीक्षा करवाएगी NDA सरकार, करीबी मंत्रियों पर भी नजर
- ग्रामीण बंद की वजह से पंजाब में कारोबार बंद, बसें सड़कों से नदारद
ग्रामीण भारत बंद की वजह से कई जगहों पर बसें ठप रहीं. निजी बस सेवाएं भी बाधित रहीं. लोग परेशान हुए. पटियाला में स्थिति शांतिपूर्ण रही लेकिन बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी हुई.
-रविवार को बातचीत, शंभू बॉर्डर पर डटे रहे किसान
किसान और केंद्र के बीच तीसरे दौर की वार्ता होने वाली है. किसान तीन मांगों पर डटे हुए हैं. किसानों की मांग है कि एमएसपी को कानूनी गारंटी मिले और किसान ऋणों को माफ किया जाए.
- किस हाल में हैं प्रदर्शनकारी किसान?
पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पर प्रदर्शनकारी किसानों के सोने की व्यवस्था की गई है. उनके लिए मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं की व्यवस्था की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP नेताओं के घरों को घेरेंगे BKU कार्यकर्ता, करेंगे विरोध प्रदर्शन