एमएसपी समेत अपनी दर्जनों मांगों को लेकर किसान एक बार फिर से दिल्ली आने के लिए सड़कों पर उतर गये हैं. इसी को देखते हुए हरियाणा से लेकर दिल्ली एनसीआर (Delhi Ncr Border) समेत कई बॉर्डर को सील कर दिया गया है. ज्यादातर बॉर्डर पर भारी पुलिस और फोर्स को तैनात किया गया है. इसी को देखते हुए मंगलवार को हरियाणा पंजाब शंभू सीमा पर किसान आक्रोशित हो गए. नाराज किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ना शुरू कर दिया. किसान दिल्ली में घुसने की तैयारी कर रहे हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है. बॉर्डर से लेकर दिल्ली के दूसरे हिस्सों में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने नौ मेट्रो स्टेशन बंद (Delhi Metro Station) करने संभावना जताई है.
बंद किये जा सकते हैं ये 9 मेट्रो स्टेशन
डीएमआरसी (DMRC) दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अधिकारियों ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में बताया कि दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच तनाव बना हुआ है. ऐसी स्थिति में सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद किए जा सकते हैं. इनमें नौ मेट्रो स्ट्रेशन शामिल हैं. इनमें केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) से लेकर राजीव चौक (Rajiv Chowk), उद्योग भवन (Udyog Bhawan), पटेल चौक (Patel Chowk), मंडी हाउस, बाराखंबा रोड (Barakhamba Road),जनपथ (Janpath) और खान मार्केट (Khan Market) शामिल है. हालांकि अभी तक यह सभी मेट्रो स्टेशन अभी खुले हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह कभी भी बंद किये जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में घर से निकलने से पहले मेट्रो की जानकारी जरूर लें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरी
किसानों के आंदोलन को देखते हुए मंगलवार नोएडा और गाजियाबाद के बोर्डर पर भी जाम लगा रहा. यहां से दिल्ली जाने वालों रास्तों पर दिन भर ट्रैफिक की हालत खस्ता रही. इसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी (Traffic Police Advisiory) जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि जो दिल्ली से गाजियाबाद में इंदिरापुरम, सिद्धार्थ विहार, क्रॉसिंग रिपब्लिक या फिर सेक्टर 62 की तरफ निकलना चाहते हैं तो वह यूपी गेट से एनएच9 होकर सीधे निकल सगते हैं. वहीं, जो लोग वैशाली, कौशांबी या फिर मोहन नगर की तरफ जाना चाहते हैं. वह आनंद विहार होकर ही जाये. इसकी वजह किसानों के दिल्ली में आने को लेकर एनएच 9 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
- Log in to post comments
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली बॉर्डर पर तैनात हुई फोर्स, रूट डायवर्जन के साथ बंद किए जा सकते हैं ये 9 मेट्रो स्टेशन