Farmer Protest: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को किसानों के मुद्दे पर पंजाब सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई. किसान आंदोलन की सुनवाई के दौरान किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बेहद बिगड़ने की खबर आने पर टॉप कोर्ट बेहद नाराज दिखी. सु्प्रीम कोर्ट को बताया गया कि पिछले 24 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे डल्लेवाल करीब 10 मिनट तक बेहोश रहे हैं. उन्हें लगातार उल्टियां हो रही हैं. इस पर नाराज सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा,'70 साल का शख्स भूख हड़ताल पर है, तब भी उन्हें मेडिकल एड क्यों नहीं दी जा रही है?' सरकार ने डल्लेवाला के डॉक्टरी हेल्प लेने से इंकार करने की दलील दी तो सुप्रीम कोर्ट ने नाराज लहजे में पूछा कि दूसरा विकल्प क्यों नहीं अपनाया गया? सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को तत्काल डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर कदम उठाने का निर्देश दिया है.

'आप डल्लेवाल को कोर्ट में घसीटने को ज्यादा उत्सुक'
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस उज्जवल भुइयां और जस्टिस कांत की बेंच ने सुनवाई शुरू की तो पंजाब के अटॉर्नी जनरल ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट पेश की. जस्टिस कांत ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि सरकार डल्लेवाल को मेडिकल हेल्प देने के बजाय उन्हें कोर्ट में घसीटने को ज्यादा उत्सुक है. इस पर जस्टिस भुइयां ने मणिपुर की इरोम शर्मिला की भूख हड़ताल का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि सारी सुविधाओं के साथ इरोम ने 10 साल भूख हड़ताल की. डल्लेवाल भी भूख हड़ताल जारी रख सकते हैं, लेकिन उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखिए. जस्टिस कांत ने कहा कि डल्लेवाल की हेल्थ पर आपके दावों को भरोसेमंद नहीं माना जा सकता. पंजाब के अटॉर्नी जनरल ने किसानों द्वारा डल्लेवाल को ट्रॉलियों से घेरकर रखने की विवशता कोर्ट के सामने रखी. 

'बिना टेस्ट के सबकुछ ठीक होने की बात कौन सा डॉक्टर कह रहा?'
सुप्रीम कोर्ट बेंच ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य परीक्षण की कोई रिपोर्ट नहीं होने पर भी हैरानी जताई. जस्टिस कांत ने कहा कि 70 से ज्यादा उम्र का बुजुर्ग 20 दिन से भूख हड़ताल पर है. हम इसे हल्के में नहीं ले सकते. आप कह रहे हैं कि सब ठीक है. उनके खून आदि की मेडिकल जांच की रिपोर्ट कहां है? सिविल अधिकारी डॉक्टर बने हुए हैं. बिना टेस्ट के ही उन्हें ठीक बताने वाला डॉक्टर कौन है? वे डॉक्टरी मदद नहीं ले रहे हैं तो आप दूसरे विकल्प आजमाइए. सु्प्रीम कोर्ट ने इस मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रखने की बात कही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Farmer protest updates supreme court angry on punjab govt after jagjit singh dallewal unconscious at shambhu border read kishan andolan latest News
Short Title
'बुजुर्ग किसान भूखा है और आप सब सही बता रहे' डल्लेवाल को लेकर सरकार पर भड़का सुप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Supreme Court On Private Property
Date updated
Date published
Home Title

'बुजुर्ग किसान भूखा है और आप सब सही बता रहे' डल्लेवाल को लेकर सरकार पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, पढ़ें पूरी बात

Word Count
439
Author Type
Author