India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान अपनी 'नापाक' हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने भारतीय इलाकों में शनिवार को भी ड्रोन से हमले करने की कोशिश की है. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन्स को नष्ट करके इन हमलों को नाकाम कर दिया है. हालांकि इस दौरान दावा किया जा रहा है कि उधमपुर एयर बेस पर एक पाकिस्तानी ड्रोन की चपेट में आकर भारतीय सेना के एक जवान शहीद हो गए हैं. यह जवान उस समय शहीद हुए हैं, जब एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को नष्ट किया है. चलिए आपको बताते हैं कि इस दावे का सच क्या है?
उधमपुर एयर बेस पर पाकिस्तान ने किया था ड्रोन अटैक
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर एयर बेस को भी पाकिस्तान ने शनिवार को ड्रोन अटैक के जरिये निशाना बनाने की कोशिश की है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इस हमले के दौरान एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन्स को हवा में ही नष्ट कर दिया. रिपोर्ट में सेना अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इसी दौरान एक ड्रोन के टुकड़े नीचे मौजूद सेना के एक जवान को जाकर लगे, जिससे वह जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया है.
राजस्थान के सीएम ने बताया उनके राज्य का था शहीद जवान
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस जवान की शहादत पर दुख बताया है. सीएम शर्मा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,'राजस्थान के बेटे और झुंझनू निवासी सुरेंद्र सिंह मोगा जी की शहादत की खबर मिली है. भारतीय सेना का यह जवान उधमपुर एयरबेस पर देश की रक्षा में अपनी सेवा देते हुए शहीद हुआ है, जो बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है.'
राष्ट्र सुरक्षा का कर्तव्य-निर्वहन करते हुए उधमपुर एयर बेस पर वीरगति को प्राप्त राजस्थान के बेटे, झुंझुनूं निवासी, भारतीय सेना के जवान श्री सुरेंद्र सिंह मोगा जी की शहादत का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 10, 2025
प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह… pic.twitter.com/tQTuanJ7Fp
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Udhampur Air Base पर ड्रोन हमले के दौरान शहीद हुए भारतीय जवान सुरेंद्र सिंह मोगा.
Fact Check: क्या उधमपुर एयर बेस पर ड्रोन हमले में शहीद हुआ सेना का जवान? जानिए क्या है सच