Fact Check: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुए सैन्य संघर्ष में सीजफायर हो चुका है. पाकिस्तान ने दोगलापन दिखाते हुए शनिवार रात को ही सीजफायर तोड़ते हुए कई भारतीय शहरों में फिर से ड्रोन भेजे थे. इसे लेकर रविवार को भारतीय सेना ने साफतौर पर चेतावनी दी कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) अभी तक खत्म नहीं हुआ है. इस चेतावनी के बाद भी राजस्थान और पंजाब के कई शहरों में सतर्कता के नाते रविवार को ब्लैकआउट घोषित किया गया है. इस दौरान बाड़मेर में ड्रोन दिखने का दावा किया गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. हालांकि DNA ड्रोन दिखने के दावे की ऑफिशियली पुष्टि नहीं कर रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि यह दावा कितना सच है.

बाड़मेर के डीएम ने दी घर में रहने की चेतावनी
राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार रात को भी सतर्कता के नाते 8 बजे ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया. इसके चलते बाजार भी जल्दी बंद करा दिए गए. बाड़मेर पुलिस ने सड़कों पर चल रही गाड़ियों की भी लाइट्स बंद करा दीं. इसी दौरान बाड़मेर के आसमान में ड्रोन जैसी एक्टिविटी दिखाई देने की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हुई है. बाड़मेर कलेक्टर (डीएम) के एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से इसकी पुष्टि की गई है. बाड़मेर कलेक्टर ने X पर लिखा,'आसमान में ड्रोन देखे गए हैं. आप सभी घर पर रहें. ब्लैकआउट रहेगा.'

इन शहरों में भी रखा गया ब्लैकआउट
राजस्थान और पंजाब के कई शहरों में रविवार को भी सतर्कता के नाते ब्लैकआउट रखा गया है. पंजाब में गुरदासपुर के बटाला, फिरोजपुर और पठानकोट में पूरी रात का ब्लैकआउट रखा गया है, जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर में भी रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक का ब्लैकआउट रखा गया है. 

जैसलमेर-श्रीगंगानगर में लावारिस चीजों को लेकर एडवाइजरी जारी
जैसलमेर में लावारिस वस्तुओं को लेकर भी जिला प्रशासन ने एक गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन में किसी को भी कोई संदिग्ध वस्तु या गोला-बारुद मिलने पर उस जगह का नाम सोशल मीडिया पर पब्लिक ना करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ऐसी चीजों को फोटो-वीडियो नहीं बनाने और उसके करीब नहीं जाने का आदेश दिया गया है. साथ ही तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी देने के लिए कहा गया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Fact Check Rajasthan Barmer drone attack complete blackout amid india pakistan war India Pakistan ceasefire  pakistan ceasefire violation pakistan drone attack operation sindoor
Short Title
Fact Check: राजस्थान के कई शहरों में आज भी ब्लैकआउट, क्या बाड़मेर में सच में दिख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AI Image
Date updated
Date published
Home Title

Fact Check: राजस्थान के कई शहरों में आज भी ब्लैकआउट, क्या बाड़मेर में सच में दिखे ड्रोन?

Word Count
534
Author Type
Author