डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस वीडियो में वह एक पब में देखे जा रहे हैं. बाद में कांग्रेस पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी नेपाल में एक दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे. इस वीडियो में राहुल गांधी के बगल में खड़ी महिला के बारे में बीजेपी के कई नेताओं ने दावा किया कि वह नेपाल में चीन की राजदूत होउ यानकी (hou yanqi) हैं.
हरियाणा में बीजेपी की आईटी टीम के इंचार्ज अरुण यादव ने ट्वीट करके लिखा कि राहुल के साथ मौजूद महिला नेपाल में चीन की राजदूत होउ यानकी हैं. विश्व हिंदू परिषद के नेता विजय शंकर तिवारी ने भी ट्विटर पर महिला को होउ यानकी बताते हुए लिखा कि राहुल गांधी का चीनी राजदूत के साथ इस तरह बातची करना सामान्य मामला नहीं है. विजय शंकर ने कहा कि देश के दुश्मनों के साथ छिपकर मिलना देश को स्वीकार नहीं है.
यह भी पढ़ें- बेरोजगारी पर राहुल गांधी का तंज- PM Modi के मास्टर स्ट्रोक से 45 करोड़ लोगों ने छोड़ी नौकरी की उम्मीद
बयान जारी करके कांग्रेस ने दी थी सफाई
कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी करके कहा है कि राहुल गांधी एक शादी में शामिल होने नेपाल गए थे. नेपाली मीडिया के मुताबिक, यह शादी सुमनिमा दास की थी. सुमनिता सीएनन की रिपोर्टर हैं. वह म्यांमार में नेपाल के राजदूत रहे भीम उदास की बेटी हैं. यह शादी 3 मई को हुई और रिसेप्शन 5 मई को होना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी काठमांडू के 'लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स' पब में गए थे. बताया गया कि वह चार-पांच लोगों के साथ पब में पहुंचे थे और लगभग डेढ़ घंटे तक वहां रहे. यह राहुल की निजी यात्रा थी और इस दौरान वह किसी आधिकारिक काम से या किसी मीटिंग के सिलसिले में नहीं गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पब मैं राहुल गांधी के साथ मौजूद महिला दुलहन सुमनिमा दास की दोस्त हैं.
यह भी पढ़ें- Aam Aadmi Party: गुजरात ही नहीं महाराष्ट्र में भी एंट्री का प्लान, कांग्रेस में सेंध की तैयारी
झूठ है चीनी राजदूत होने का दावा
पब की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई है कि उस दिन चीन की कोई राजदूत वहां मौजूद नहीं थीं. ऐसे में महिला के होउ यानकी होने का सवाल ही नहीं उठता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा गलत है कि राहुल गांधी पब में चीन की राजदूत के साथ पार्टी कर रहे थे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Fact Check: नेपाल के पब में चीन की राजदूत के साथ थे राहुल गांधी? जानें क्या है दावे की सच्चाई