Facebook Security Breach: फेसबुक सिक्योरिटी में हैकर्स सेंध लगाने में सफल हो रहे हैं. राजस्थान के बिजनेसमैन और मशहूर समाजसेवी प्रेम सिंह राव का फेसबुक पेज एक ही दिन में 3 घंटे के अंदर दो बार हैक हो गया. इस परेशानी का समाधान करने के लिए बिजनेसमैन ने फेसबुक (Facebook) की पेरेंटल कंपनी मेटा (Meta) की सपोर्ट टीम को 3 महीने में 100 से ज्यादा बार ईमेल भेजी, लेकिन आज तक Meta Support टीम उनकी समस्या का समाधान नहीं कर सकी है. हैकर्स लगातार उनके पेज का दुरुपयोग कर रहे हैं. इसके चलते राव की सामाजिक छवि खराब हो रही है. मेटा से मदद नहीं मिलने पर अब राव ने कानूनी लड़ाई का रास्ता अपना लिया है. राव ने मेटा को 20 करोड़ रुपये की मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है.

दिसंबर में हैक हुआ था एक ही दिन में दो बार पेज
राव के मुताबिक, उनके फेसबुक पेज व मेटा बिजनेस मैनेजर की सिक्योरिटी में दिसंबर महीने में हैकर्स ने सेंध लगाई. हैकर्स ने उनके बिजनेस मैनेजर और फेसबुक पेज को हैक कर लिया. उनकी साइबर टीम ने इन्हें रिकवर कर लिया, लेकिन महज तीन घंटे के अंदर हैकर्स ने फिर से पेज और बिजनेस मैनेजर पर कब्जा कर लिया. तब से मेटा टीम उनके पेज व बिजनेस मैनेजर को रिकवर नहीं कर पाई है. 

हैकर्स डाल रहे पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट
राव के मुताबिक, हैकर्स पिछले तीन महीने से लगातार उनके पेज का दुरुपयोग कर रहे हैं. उनके फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड की जा रही है, जिससे लोगों के बीच में एक समाजसेवी के तौर पर उनकी छवि खराब हो रही है. दूसरी तरफ, मेटा टीम से उन्हें महज आश्वासन दिए जा रहे हैं. मेटा को वे इस समस्या के समाधान के लिए तीन महीने में 100 से अधिक ईमेल और 40 से ज्यादा रिमाइंडर भेज चुके हैं, लेकिन Meta Support टीम उनका पेज रिकवर नहीं कर सकी है. मेटा टीम की झूठी दलीलों और ढीले रवैये के कारण न तो अकाउंट को सुरक्षित हो सका है और न ही हैकर्स को रोका जा सका है. 

साइबर क्राइम सेल को भी दे चुके हैं शिकायत
राव का कहना है कि उन्होंने मेटा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाया है. उन्होंने लगातार मेटा सपोर्ट की अनदेखी से तंग आकर उन्हें अपने वकील के जरिये 20 करोड़ रुपये की मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. साथ ही जयपुर पुलिस के साइबर क्राइम सेल को भी इस गंभीर साइबर अपराध की शिकायत दी है. 

Facebook Page Hack

मेटा जैसी कंपनी की लापरवाही चौंकाने वाली
राव ने कहा, 'यह सिर्फ मेरा मामला नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए खतरे की घंटी है, जो फेसबुक और इसके बिजनेस टूल्स का उपयोग करता है. Meta जैसी बड़ी कंपनी की यह लापरवाही चौंकाने वाली है. अगर 12 घंटे के भीतर समाधान नहीं किया गया, तो मैं इस मामले को राष्ट्रीय मीडिया के सामने उजागर करूंगा और कानूनी कार्रवाई करूंगा.' यह मामला Meta की सुरक्षा नीतियों और कस्टमर सपोर्ट सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. एक तरफ कंपनी दावा करती है कि वह यूजर्स के डेटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं दूसरी ओर, एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को तीन महीने में भी हैकिंग के बाद समाधान नहीं दे पाना मेटा की विफलता दिखाता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Facebook security breach by hackers rajasthan businessman prem singh rao send legal notice to meta after his fb page hacked two times in day
Short Title
Facebook की सिक्योरिटी में हैकर्स की सेंध? राजस्थान के बिजनेसमैन का पेज 3 घंटे म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Facebook
Date updated
Date published
Home Title

Facebook सिक्योरिटी में सेंध? Jaipur के बिजनेसमैन ने 3 घंटे में दो बार पेज हैक होने पर भेजा नोटिस

Word Count
564
Author Type
Author