डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों ने इस इलाके में 3 आईडी ब्लास्ट किए हैं, जिसमें एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है. बीजापुर के जांगला थाने के पोटोनार जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जमकर फायरिंग हो रही है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों ने प्रेशर बम में लगाया था, जिसके विस्फोट होने से जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक यह घटना दोपहर साढ़े तीन बजे जांगला थाना क्षेत्र में पोटेनार गांव के पास जंगल में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान हुई.
इसे भी पढ़ें- Excise policy scam: AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका बार-बार क्यों हो रही है खारिज?
अचानक नक्सलियों ने बोला धावा
पोटेनार क्षेत्र में नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस की इकाइयों डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में भेजा गया था. अधिकारियों ने कहा कि जब सुरक्षा बल के जवान गस्त पर थे तब नक्सलियों ने सुरक्षा दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें- इमरान खान को सु्प्रीम कोर्ट ने दी जमानत, क्या जेल से बाहर आएंगे पाकिस्तान के पूर्व पीएम?
प्रेशर बम पर जवान ने रखा पैर
मुठभेड़ के दौरान के डीआरजी जवान सुरेश मिच्चा का पैर प्रेशर बम पर चला गया, जिससे विस्फोट हो गया और उनके पैर में चोटें आईं. उन्होंने बताया गोलीबारी में दो-तीन नक्सली भी गोली लगने से घायल हो गए, लेकिन उनके सहयोगी उन्हें जंगल के अंदर ले जाने में कामयाब रहे. अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इलाके में सुरक्षाकर्मियों का तलाशी अभियान जारी है. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बीजापुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, IED ब्लास्ट में जवान घायल